समापन पर नेचर-लवर लेकर 2 हजार गमलों में सजी 250 से अधिक फूलों की वैरायटी को यादगार के तौर पर
लुधियाना 4 दिसंबर। महानगर में दो दिवसीय गुलदाऊदी-शो बुधवार को पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में संपन्नन हो गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी का कैंपस दो दिन ‘गुलदाऊदी’ से गुलजार रहा।
गौरतलब है कि यह शो डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में लगाया गया। शो में 2 हजार गमलों में सजी 250 से अधिक फूलों की वैरायटी ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। शो में 20 किस्मों के फूलों को बिक्री के लिए रखा गया। यह शो पंजाबी कवि भाई वीर सिंह की याद को समर्पित रहा। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर पीएयू के वाइस चांलसर डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने शिरकत की।
इस दौरान वीसी डॉ.गोसल ने कहा कि पंजाब के किसानों को फसली चक्रव्यू से बाहर निकलकर फूलों की खेती के व्यवसाय को अपनाना चाहिए। वहीं फ्लोरिकल्चर विभाग के पूर्व प्रो. डॉ. ए.पी.एस. गिल, डॉ. जे.एस. अरोड़ा व डॉ. रामेश कुमार विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे। डॉ. परमिंदर सिंह ने बताया कि पीएयू ने फूलों वाली फसलों की बहुत सारी हाईब्रीड किस्मों को विकसित किया है। शो को करवाने का मकसद लोगों को लैंडस्केपिंग की मदद से व्यपारक खेती के लिए गुलदाऊदी के फूल लगाने के लिए प्रेरित करना है।
———-