चंडीगढ़ : एयरपोर्ट पर लगी शहीदे-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया मुख्यमंत्री मान ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

छह करोड़ की लागत से तैयार की गई शहीद की भव्य प्रतिमा 35 फीट ऊंची

चंडीगढ़ 4 दिसंबर। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित शहीदे-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का सीएम भगवंत मान ने बुधवार को अनावरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जोशीले अंदाज में इंकलाब जिंदाबाद का नारा भी बुलंद किया।

उल्लेखनीय है कि शहीदे-आजम की यह भव्य प्रतिमा 35 फीट ऊंची है और इस पर करीब छह करोड़ रुपये की लागत आई है। इस मौके एयरपोर्ट पर एक समारोह आयोजित किया गया। इसमें पंजाब सरकार के कई मंत्री, विधायक और सांसद पहुंचे। यहां बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर निशान-ए-इंकलाब प्लाजा स्थापित किया गया है। जहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई है। शुरुआत में जयपुर में एक साइट पर शहीद का मिट्टी का मॉडल तैयार किया गया था। इसके बाद सीएम ने प्रतिमा को उसके अनुरूप तैयार करने के आदेश दिए थे।

कार्यक्रम को लेकर रहा विवाद :

यह कार्यक्रम बेंगलुरु की एक कंपनी द्वारा कराया गया। इस पल यादगार बनाने के प्रयास किए गए हैं। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर विवाद पिछले दिनों से विवाद चल रहा था। दरअसल, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर 28 सितंबर को प्रतिमा का उद्घाटन होना था, लेकिन तब सीएम की तबीयत ठीक नहीं थी। इसके बाद पंचायत चुनाव और फिर चार सीटों पर विधानसभा उप-चुनाव की घोषणा हुई। इसके चलते चुनाव आचार संहिता लग गई और यह काम रोक दिया गया। उप-चुनाव खत्म होते ही भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रतिमा 6 महीने से बनकर तैयार है। सरकार जानबूझकर इसका उद्घाटन नहीं कर रही। भाजपा ने सरकार को प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम देते कहा था कि लोग खुद प्रतिमा का उद्घाटन कर देंगे। जैसे ही भाजपा 2 दिसंबर को प्रतिमा का उद्घाटन करने वाली थी, उससे पहले ही सरकार ने इसके उद्घाटन का समय दे दिया। वहीं, मोहाली में एकत्र हुए भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया था। उधर, हरियाणा सरकार एयरपोर्ट का नामकरण मंगल सेन के नाम पर करना चाहती थी।

————

हरियाणा के सभी जिलों में संचालित करें उद्यमिता विकास कार्यक्रम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप अवसरों का पूरा लाभ करें सुनिश्चित, स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की तैयारी

हरियाणा के सभी जिलों में संचालित करें उद्यमिता विकास कार्यक्रम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप अवसरों का पूरा लाभ करें सुनिश्चित, स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की तैयारी

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के हर नुकसान की भरपाई करेगी: बरिंदर कुमार गोयल मुख्य अभियंता (जल निकासी) को ब्यास नदी से गाद निकालने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ,सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों में लोगों की शिकायतें सुनीं, राहत कार्यों का आकलन किया “धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित, लोगों को घबराना नहीं चाहिए”