watch-tv

दुकानों के गलत एड्रेस दे चलाई जा रही थी जाली फर्में, 300 करोड़ की बोग्स बिलिंग करने की चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंडी गोबिंदगढ़ में स्टेट जीएसटी विभाग की बोग्स बिलिंग के खिलाफ तीन फर्मों पर रेड

लुधियाना 3 दिसंबर। स्टेट जीएसटी विभाग की और से मंडी गोबिंदगढ़ में बोग्स बिलिंग करने वाली तीन फर्मों पर रेड की। रेड के दौरान पता चला कि जहां पर फर्मों का एड्रेस दिया गया है, वहां फर्में है ही नहीं थी। चर्चा है कि उक्त फर्मों द्वारा करीब तीन सो करोड़ की बोग्स बिलिंग की गई है। यह रेड मंडी गोबिंदगढ़ की श्री कृष्णा स्टील रोलिंग मिल, आरती स्टील रोलिंग मिल और प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज गोदाम में की गई है। इस रेड की अगुवाई स्टेट जीएसटी विभाग की ईटीओ अजीतपाल कौर की अगुवाई में की गई। टीम द्वारा उक्त फर्में चलाने वाले मालिकों का पता लगाया जा रहा है। चर्चा है कि टीम द्वारा मालिकों के जानकारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

गलत एड्रेस देकर लिए जीएसटी नंबर
चर्चा है कि उक्त तीनों फर्म मालिकों द्वारा एक घर के नीचे बनी दुकानों के एड्रेस देकर जीएसटी नंबर लिए गए। जबकि इन फर्मों के मालिक भी प्रवासी बताए गए और उन्हीं के आईडी प्रूफ इस्तेमाल किए गए। जब टीम ने रेड की तो वहां पर दुकानें बंद मिली। दुकान मालिक से संपर्क किया तो उसने मौके पर पहुंचकर बताया कि उसने कभी दुकान किराए पर दी ही नहीं। हैरानी की बात तो यह है कि गलत एड्रेस देकर आखिर कैसे जीएसटी नंबर ले लिए जा रहे हैं।

एक के साथ दिखाया गया लिंक
जानकारी के अनुसार  उक्त फर्में चलाने वाले ठगों द्वारा दस्तावेजों में अपना लिंक एक मिल के साथ दिखाया गया है। जिससे वह माल खरीदने व बेचने का काम करते हैं। उक्त मिल को लेकर भी जांच की जा रही है। वहीं पता चला है कि विभाग द्वारा पहले फर्म मालिकों को पूछताछ के लिए दस्तावेज सहित बुलाया गया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। जिसके बाद मामला संदिग्ध लगने के चलते टीम द्वारा रेड की गई।

मंत्री द्वारा डाली जा रही सिफारिश
चर्चा है कि उक्त फर्मों द्वारा लुधियाना व मंडी गोबिंदगढ़ की कई नामी फर्मों को भी बिलिंग की गई है। जिसके चलते इस मामले में कई नामी फर्मों के नाम सामने आ सकते हैं। जिसके चलते एक मंत्री द्वारा सिफारिश डाले जाने की भी चर्चा सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के साथ मामले को दबाया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अधिकारी अजीतपाल कौर का कहना है कि उनकी तरफ से रेड की गई है। लेकिन बोग्स बिलिंग कितनी हुई है, इसका अभी पता नहीं है। इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment