गाँवों में स्थापित किए जा रे हैं पुस्तकालय
तपा मंडी,3 दिसंबर : समाज सेवक और सेवा-निवृत्त शिक्षक कृष्ण चंद सिंगला ने अपने जीवन के शिक्षण, पत्रकारिता, व्यापार, परिवार, और जीवन के उतार-चढ़ाव पर आधारित आत्मकथा ‘यादां दे रंग’ लिखी है।उसका विमोचन पंजाब सरकार के पर्यटन व संस्कृति, अतिथि सत्कार , ग्रामीण विकास और पंचायतें, श्रम उद्योग और व्यापार, तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और भदौड़ क्षेत्र के विधायक लाभ सिंह उगोके ने किया।
इस अवसर पर स. सौंद और स. उगोके ने कहा कि इस व्यस्त और सोशल मीडिया-प्रधान युग में आत्मकथा लिखना न केवल एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, बल्कि यह समाज को प्रेरणा देने का एक सराहनीय प्रयास भी है। श्री सिंगला ने अपने शिक्षण, पत्रकारिता, व्यापारिक, और सामाजिक जीवन के अनुभवों को बड़े धैर्य और हौसले के साथ पाठकों के सामने प्रस्तुत किया है।कैबिनेट मंत्री सौंद ने इस अवसर पर बताया कि पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचाने के लिए गावों में पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पुस्तकों को अपना मित्र बना ले तो जहां उनके ज्ञान में वृद्धि होगी वहां पर अच्छी विचारधारा बनने से समाज में उनका स्थान सम्मानार्थ होगा ।उल्लेखनीय है कि श्री सिंगला एक शिक्षाविद् होने के नाते विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन कार्य में सक्रिय हैं व अन्य संस्थाओं के माध्यम से भी सामाजिक कार्यों में कार्यरत हैं ।इस आयोजन में खन्ना के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति सुबोध सिंगला, मोहित सिंगला, और अन्य प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।”