सीएम ने सुबह आयोजन में पहुंच कहा ट्रॉफी पीछे झगड़ना नहीं, शाम को चली चली कुर्सियां, वीसी गोसल बोले इतना तो चलता है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

PAU यूथ फेस्टिवल में ट्रॉफी को लेकर भिड़े स्टूडेंट्स, जमकर की मारपीट

लुधियाना 2 दिसंबर। फिरोजपुर रोड पर स्थित पीएयू (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) में आयोजित चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल में शामिल होकर सीएम भगवंत मान द्वारा ट्रॉफी के पीछे झगड़ा न करने की नसीहत दी, जबकि उसी रात पीएयू में ट्रॉफी को लेकर स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट की। यहां तक कि स्टूडेंट्स द्वाराएक दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाई। इस दौरान कई स्टूडेंट्स की पगड़ी तक उतार दी गई। हैरानी की बात तो यह है कि मौके पर पीएयू का स्टॉफ व सिक्योरिटी के सदस्य भी मौजूद थे। लेकिन स्टूडेंट्स द्वारा फिर भी बिना किसी प्रवाह के जमकर मारपीट की। इस मारपीट की कई वीडियोज भी सामने आई है। मौके पर मौजूद अन्य स्टूडेंट्स द्वारा अपने मोबाइलों में वीडियो बनाई गई। मारपीट की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इस मामले में पीएयू के वाइस चांसलर सतबीर सिंह गोसल द्वारा मामले को गंभीरता से लेने की जगह कहा गया कि यह तो चलता ही रहता है, कोई बड़ी बात नहीं है। जानकारी के अनुसार युवा सेवाएं विभाग, पंजाब की तरफ से पीएयू में पंजाब राज्य अंतर वर्सिटी युवक मेला का आयोजन किया गया था। यह यूथ फेस्टिवल 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें रविवार एक दिसंबर को सीएम भगवंत मान चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। उसी रात फेस्टिवल में झगड़ा हो गया।

दो यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स में हुई झड़प
जानकारी के अनुसार एक दिसंबर की रात फेस्टिवल में आयोजकों की तरफ से विजेता स्टूडेंट्स को ट्रॉफी बांटी जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को ट्रॉफी मिल गई। जबकि उनके कंपीटिशन में शामिल दूसरी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा उक्त ट्रॉफी पर खुद को हकदार माना जा रहा था। जिसके चलते यूथ फेस्टिवल के बीच की दोनों यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के बीच बहस हो गई। जिसके बाद उन्होंने जमकर गाली गलोच की। जिसके बाद मारपीट और कुर्सियां शुरु हो गई।

सीएम मान ने कहा था हार जीत चलती है
बता दें कि इस यूथ फेस्टिवल में पंजाब के सीएम भगवंत मान चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम मान ने फेस्टिवल में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को संबोधित किया था। जिसमें सीएम मान ने कहा था कि ट्रॉफी के पीछे कभी भी झगड़ा न करें, इसके लिए झगड़ने की जरुरत नहीं है। हार जीत चलती रहती है। नतीजे जरुर नहीं बल्कि परफॉर्म करना बड़ी बात है। जबकि उसी रात फेस्टिवल के बीच ट्रॉफी के लिए स्टूडेंट्स ने जमकर मारपीट की।

बच्चे यंग है, यह तो होता ही रहता है – वीसी
इस मामले में पीएयू के वाइस चांसलर बोले सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि यह मारपीट कोई बड़ी बात नहीं है। जहां फेस्टिवल होता है, वहां स्टूडेंट्स इस तरह करते रहते हैं। इसमें जज बैठते हैं, वहीं फैसला करते हैं। ट्रॉफी देना जज का काम है। गोसल ने कहा कि ऐसे चलता रहता है, बच्चे यंग है, कोई बड़ी बात नहीं है। यह तो होता ही रहता है। हैरानी की बात तो यह है कि अगर वीसी इस तरह की बात कर रहे हैं, तो यूनिवर्सिटी में नियम व कानून किस तरह मेंटेन रह सकेगा।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर