तपा मंडी 2 दिसंबर। शिवालिक पब्लिक स्कूल, तपा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह दर्पण बैनर के तहत अत्यंत भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस समारोह के दूसरे और अंतिम दिन विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मंत्री तरुणप्रीत सोंध ने अपने संबोधन में नशे पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि माता पिता को अपने बच्चों के दोस्त बनकर उन्हें नशे और बुरी संगत से बचाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करके डॉक्टर, शिक्षक, राजनेता और अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। समारोह में स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण चंद सिंगला द्वारा लिखित पुस्तक यादां दे रंग, जो उनके जीवन के अनुभवों पर आधारित है, को मंत्री सोंध ने जारी किया। इसके साथ ही स्कूल के पूर्व छात्र और वर्तमान में लॉ स्टडी कर रहे अनुभव गुप्ता की अंग्रेज़ी कविताओं की पुस्तक और स्कूल की त्रैमासिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर भदौड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लाभ सिंह उगोके ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिवालिक पब्लिक स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हर भाषा का ज्ञान और नैतिकता का पाठ पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से मोहित सिंगला ने गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में खन्ना से उद्योगपति और समाजसेवी सुबोध सिंगला, हरीश गुप्ता, मोहित सिंगला, अशोक मित्तल, कृष्ण चंद सिंगला, भगवान दास, अश्विनी कुमार, आरती सिंगला, शिवानी सिंगला, अमोल सिंगला, विपाशा सिंगला, अक्षत सिंगला, अशोक गुप्ता, मनीष कुमार, सुनील ग्रोवर, अरविंद कांसल, करण अरोड़ा, महेश कुमार, रजनीश गर्ग बरनाला, अतुल सिंगला, नगर परिषद तपा की अध्यक्ष सोनिका बांसल, डॉ. बाल चंद बांसल, डीटीओ मुक्तसर शलिंदर गोयल, डीटीओ बरनाला व मुख्यमंत्री के फील्ड ऑफिसर राजन गोयल, एडीसी (डी) बरनाला सतवंत सिंह, और बीडीपीओ बरनाला सुखविंदर सिंह सिद्धू उपस्थित रहे।
शिवालिक पब्लिक स्कूल, तपा में भव्य वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, मंत्री सोंध ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं