watch-tv

शराब पिला बनाए शारीरिक संबंध, मोबाइल से बनाई वीडियो, हनीट्रैप में फंसाकर पति-पत्नी ने कारोबारी से वसूले 10 लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/1दिसंंबर: हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारी से 10 लाख रुपये अवैध रूप से वसूलने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सेक्टर-16 में ऑफिस पर एक महिला को नौकरी पर रखा था। आरोप है कि महिला कर्मचारी ने मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए और बाद में ब्लैकमेल करने लगी। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को यह शिकायत सेक्टर-16 एरिया में रहने वाले कारोबारी ने दी है। यह सेक्टर-16 हूडा मार्केट में अपना ऑफिस चलाते हैं। आरोप है कि 5-6 महीने से हिना नामक महिला उनके यहां ऑफिस को-ऑर्डिनेटर की नौकरी करती है। आरोप है कि कुछ दिन ठीक से काम करने के बाद उसने 1 लाख रुपये एडवांस लिए। आरोप है कि इसके बाद महिला ने नजदीकी बढ़ाई और देर रात मेसेज और फोटो भेजना शुरू कर दिया। शराब पिलाकर नशे में एक दिन शारीरिक संबंध बनाए और मोबाइल से विडियो बना ली।
महिला ने लिए 3 लाख रुपये
फिर अलग-अलग समय पर महिला ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि इस दौरान महिला के पति ने कॉल कर विडियो का हवाला देते हुए अवैध संबंध का आरोप लगाया। 2 नवंबर को सेक्टर-16 पुलिस चौकी में शिकायतकर्ता ने शिकायत दी तो आरोपी महिला और उसके पति ने पुलिस को लिखित में दे दी कि विडियो की बात झूठ है। आरोप है कि बाद में महिला ने फिर मेसेज भेजना शुरू किया।
महिला के पति ने भी 7 लाख रुपय लिए
13 नवंबर को महिला के पति ने शिकायतकर्ता को कॉल कर 7 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर विडियो वायरल करने की धमकी दी गई। 14 नवंबर को शिकायतकर्ता ने बदनामी के डर से कोर्ट की पार्किंग के पास 7 लाख रुपये नकद आरोपियों को दिए और रेकॉर्डिंग भी कर ली।
रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी
आरोप है कि अब महिला भी प्लॉट और 10 लाख रुपये नकद के लिए दबाव बना रही है। रेप के झूठे केस में फंसाने और विडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर पीडि़त ने शिकायत पुलिस को दी। मामले में अब सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में टीम जांच कर रही है।
————–

Leave a Comment