शुक्र रहा, जान बचाई कार चालक छलांग लगाकर
लुधियाना 1 दिसंबर। महानगर में चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के बाहर हैरान करने वाला हादसा हो गया। यहां बीती रात रोड पर जा रही स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचा ली, वर्ना दर्दनाक हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ। आग लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की शिकार कार समराला चौक से जमालपुर चौक की तरफ जा रही थी। इसी दौरान चलती कार के इंजन में अचानक आग लगी। आग लगने से कार का इंजन और आगे की सीटें जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और थाना डिवीजन सात की पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि फायर कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कार चला रहे व्यक्ति के वहां से चलने जाने के कारण उनके बारे में मौके पर डिटेल जानकारी नहीं हासिल हो सकी।
———-