watch-tv

विकास कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिए : केशव प्रसाद मौर्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

जनहितैषी, 30 नवम्बर, लखनउ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांवो की गलियां ,ग्रामीणों का हाइवे हैं, इसलिए वह दुरूस्त और स्वच्छ रहनी चाहिए । विकास कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिए । पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए हर सम्भव कदम उठायें जांय ।गांवो की श्रमशक्ति का ह्रास न होने पाए, इसलिए अधिकारी ग्रामीणो को श्रम करने के लिए प्रेरित करते रहें। हल घर नल योजना में खोदी गयी सड़कों की मरम्मत शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए । ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर गलियों की गुणवत्तापूर्ण ढंग से मरम्मत कराने में अपना योगदान दें।

केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रादेशिक विकास सेवा संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य जी ने विकास विभाग के सभी अधिकारियों व उनकी टीम द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, 10 लाख, स्वयं सहायता समूह की दीदियों क़ो आजीविका संबंधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने पर बधाई दीउप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बृहद स्तर पर की जाने वाली चौपालों के आयोजन की प्रभावी व ठोस रणनीति बनायी जाय।

उन्होने कहा कि चौपालों की गम्भीरता बनाये रखी जाय। चौपालों को भव्य स्वरूप दिया जाय। कहा कि विभाग में किसी भी स्तर भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। इसके लिए प्रभावी कदम उठायें जांय। हर दृष्टिकोण से ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में नम्बर एक पर रखना है। विभाग की स्वच्छ व पारदर्शी छवि बनाये रखी जाय। अधिकारी गांवो में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे ।

Leave a Comment