सामूहिक विवाहा कार्यक्रम में 181 जोड़ो का विवाह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 30 नवम्बर, चित्रकूट/लखनउ। राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 181 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री और चित्रकूट के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने गणेश जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, विधायक मऊ/मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, पूर्व सांसद श्री भैरव प्रसाद मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गरीब परिवारों को मिला सहारा

कार्यक्रम में हिंदू रीति-रिवाज के तहत 157 जोड़ों का, बौद्ध धर्म की परंपरा से 23 जोड़ों का और मुस्लिम रीति से 1 जोड़े का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए मंत्री श्री मन्नू कोरी ने कहा, “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार की ओर से विवाह के लिए 51,000 रुपये की सहायता दी जा रही है, जिससे गरीब परिवार अपनी बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक कर सकते हैं।”

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने कहा, “यह योजना न केवल गरीब परिवारों की मदद करती है बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देती है। योजना के तहत 35,000 रुपये कन्या के खाते में जमा किए जाते हैं, 10,000 रुपये जेवर और श्रृंगार के लिए तथा 6,000 रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं।”

भव्य समारोह का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान वर-वधु को विवाह प्रमाण पत्र और उपहार दिए गए। मां भगवती संगीत पार्टी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

मुख्य अतिथियों का स्वागत

समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “यह योजना गरीब परिवारों के लिए सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक बड़ा कदम है।” कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारों ने इस आयोजन के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित