चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले हरियाणा से गिरफ्तार !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 29 नवंबर। यहां सैक्टर-26 स्थित दो नामचीन क्लबों के बाहर चार दिन पहले बम ब्लास्ट करने के मामले में शुक्रवार को अहम जानकारी सामने आई। सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच और जिला क्राइम सैल की टीमों ने इस मामले में हिसार से कुछ लोगों को अरेस्ट किया है।

सूत्रों का कहना है कि इनकी संख्या दो से तीन है। बम धमाकों से जुड़े केस में यह पहली गिरफ्तारी है। पुलिस टीम इन्हें वहां लेकर तुरंत चंडीगढ़ रवाना हो गई। हालांकि अधिकारिक तौर पर पुलिस ने इस बारे में देर शाम तक कोई जानकारी नहीं दी। यहां गौरतलब है कि चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने क्लबों के बाहर बम फेंकने की घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सैल और जिला क्राइम सेल की जॉइंट टीम बनाई थी। चर्चा रही कि इस टीम ने वीरवार को बम धमाकों में शामिल लोगों की पहचान कर ली थी। जिनकी तलाश में हरियाणा के हिसार इलाके में कई जगह छापेमारी हो रही थी।

————

 

हरियाणा ने हिसार में विश्वस्तरीय एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर के लिए एनआईसीडीआईटी के साथ किया समझौता, प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान, 32,417 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 1.25 लाख रोजगार के अवसर होंगे सृजित