मां बगलामुखी के चालीसा पाठ से होता है नकारात्मक विचारों का निवारण : महंत प्रवीण चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 29 नवंबर। यहां मां बगलामुखी धाम में मंत्रोच्चारण के साथ साप्ताहिक हवन यज्ञ में आहुतियां डाल भक्तों ने जगत जननी से मुरादें मांगीं। श्री बगलमुखी चालीसा के पाठ के साथ यज्ञ को विश्राम दिया गया।

इस मौके पर महंत प्रवीण चौधरी ने चालीसा पाठ के महत्व से अवगत कराते कहा कि मां बगलामुखी चालीसा का नियमित पाठ करने से आत्मिक शांति के साथ ही आत्मविश्वास बढ़ता है। आत्म विश्वास बढ़ने से हर मुश्किल का समाधान होता है। मन में उठते नकारात्मक विचारों का निवारण होता है। सांसारिक वाद-विवादों पर विजय प्राप्त होती है। चालीसा के पाठ से प्रसन्न होकर मां बगलामुखी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

महंत जी ने कहा कि इस पाठ से बच्चों की बुद्धि का विकास होता है। इससे पूर्व सेवक मंडल ने भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया। मां भगवती के चरण स्पर्श से तैयार चरणामृत व मां को अर्पित अनेक प्रकार व्यंजनों का भोग प्रसाद व लंगर के रुप में वितरित हुआ। धाम के मुख्य सेवक श्रीमति मनजीत छतवाल, सेवक सुनील महाजन, रमन घई व जितेन्द्र सूद ने धाम में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर सेवक विजय गुप्ता, सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा, पुरुषोत्तम चौधरी, सुनील हांडा, संदीप सूद,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी, राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा, नरेन्द्र महाजन, दिनेश रल्ली, गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी, तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा, ओम प्रकाश, पवन पारिख, बौबी मक्कड़, हरमोहन मल्हौत्रा, जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा, सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्ढा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया, वरुण चोपड़ा, मनीश गुप्ता, धीरज गुप्ता, आदित्य गुप्ता,  पंडित भूपेन्द्र, वरुण शर्मा, वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी, अरुण मेहता, गुनीत खेरा सहित आदि उपस्थित थे।

—————-

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —