पेशी पर कोर्ट लाए थे गैंगस्टर को, बम ब्लास्ट मामले में पुलिस के हाथ खाली
चंडीगढ़ 29 नवंबर। यहां सैक्टर-26 स्थित दो नामचीन कल्बों के बाहर बम फेंकने के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला। हालांकि सोशल मीडिया पर कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़े गोल्डी बराड़ की धमकी भरी पोस्ट सामने आई थी। फिर गैंगस्टर काली के गुर्गे द्वारा क्लब मालिक को दी धमकी के बाद पुलिस हाथ-पैर मार रही थी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गैंगस्टर काली से इस मामले में उसका कनेक्शन होने का पता लगाने के लिए पूछताछ की। काली को किसी आपराधिक मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में पेश होना था। इस दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच के अफसर कोर्ट पहुंचे। सूत्रों के अनुसार काली से बम ब्लास्ट की घटना के बारे में पूछताछ की गई। हालांकि उससे बम ब्लास्ट के आरोपियों के बारे में कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका।
यहां काबिलेजिक्र है कि गैंगस्टर काली को लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी माना जाता है। वह फिलहाल बुड़ैल जेल में बंद है। वहीं से पुलिस उसे कोर्ट लेकर आई। दूसरी ओर बम ब्लास्ट के आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में छापेमारी कर चुकी हैं।
———