तीन आरोपी 4 हजार डॉलर, 2 लाख कैश, सोने की रिंग और दस्तावेज वाला पर्स चुरा ऑटो में बैठकर फरार
चंडीगढ़ 28 नवंबर। यहां सैक्टर 31 स्थित एल्टियस होटल में शादी समारोह के दौरान बड़ी वारदात हो गई। तीन शातिर चोर एक एनआरआई महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गए। पर्स में चार हजार डॉलर, 2 लाख कैश, सोने की अंगूठी और दस्तावेज थे।
जानकारी के मुताबिक थाना सैक्टर 31 की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गए। पुलिस के मुताबिक यही आरोपी कुराली, न्यू चंडीगढ़ और जीरकपुर में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी बाकायदा मेहमानों की तरह तैयार होकर शादी समारोह में पहुंचते थे। पुलिस ऑटो चालक से तीनों आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक पटियाला निवासी संग्राम और उनकी माता विदेश में रहते हैं। मूल रूप से वह पटियाला के नाभा के रहने वाले हैं। वह अपनी मां के साथ चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू स्थित एल्टियस होटल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शादी समारोह में उनका पर्स गायब हो गया। जब महिला को चोरी के बारे में पता चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने होटल पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालीं तो उसमें तीन अनजान लोग दिखे। होटल के आसपास लगे कैमरे खंगालने पर आरोपी ट्रिब्यून चौक की तरफ भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने चौराहों और ट्रैफिक लाइट पॉइंट पर लगे कैमरे चैक किए तो ऑटो का नंबर पता चला। जिसके आधार पर बुडैल निवासी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर भी आरोपियों के साथ वारदातों शामिल है। वारदात के दौरान ऑटो चालक होटल के बाहर खड़ा था।
————-