पंजाब 28 नवंबर। पठानकोट के जसवाली गांव के पास गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर वापिस घर जा रहे एएसआई की कार नहर में जा गिरी। कार में एएसआई व उसकी बेटी सवार थी। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता को लोगों द्वारा रेस्क्यू कर बचा लिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नहर का पानी बंद कर कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि दोनों लोग गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब में माथा टेक कर अपने घर को वापस जा रहे थे। मृतक लड़की की उम्र 18 साल है। ये लोग बटाले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि एक कार गांव जसवाली के पास यूवीडीसी नहर में गिर गई है। जिसमें दो लोग सवार थे जो कि बाप और बेटी बताये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाप को तो स्थानीय लोगों की ओर से बचा लिया गया है। लेकिन बेटी की मौत हो गई है। जिस शख्स को बचाया गया है वह पुलिस में ही बतौर एएसआई तैनात है, जो कि गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब में माथा टेकने आए हुए थे और घर वापस जाते समय यह हादसा हो गया।
