watch-tv

लुधियाना में आठ जगह पर जल्द बनने शुरु होंगे अंडरपास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुलाकात में सांसद अरोड़ा को दिया आश्वासन

लुधियाना/ 28 नवंबर। महानगर वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। लुधियाना में ढंडारी समेत आठ स्थानों पर अंडरपास यानि वीयूपी और एलवीयूपी बनेंगे।केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुलाकात के दौरान राज्यसभा संजीव अरोड़ा को यह आश्वासन दिया। वीरवार को नई दिल्ली में इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच लुधियाना में एनएच 44 को पार करने वाले ढंडारी रेलवे स्टेशन से एक वाहन अंडरपास यानि वीयूपी के अलावा शहर में सात स्थानों पर एलवीयूपी यानि  हल्के वाहन अंडरपास के निर्माण को लेकर अहम चर्चा हुई। अरोड़ा ने ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन से एनएच-44 को पार करने वाली सड़क के दूसरी तरफ एक वाहन अंडरपास के तत्काल निर्माण पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि ढंडारी के साथ बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जहां ट्रैफिक जाम के अलावा दुर्घटनाएं भी होती हैं। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि वे संबंधित अधिकारियों को वीयूपी निर्माण के लिए क्षेत्र की पहचान करने और उसे चिह्नित करने का निर्देश दें। मंत्री गडकरी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। सांसद अरोड़ा ने शहर में सात अन्य स्थानों पर वीयूपी/एलवीयूपी के निर्माण के मामले को एग्जामिन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंत्री को याद दिलाया कि ये वीयूपी/एलवीयूपी ब्लैक स्पॉट की देखभाल करने और पैदल चलने वालों की जान बचाने में महत्वपूर्ण हैं।

प्रस्तावित अंडरपास यहां बनेंगे :

सांसद अरोड़ा ने जालंधर बाईपास, सुभाष नगर से सुंदर नगर चौक, कैलाश नगर चौक, काकोवाल चौक-शेखेवाल, काली बिंद्रा कॉलोनी , बाल सिंह नगर से कैलाश नगर और जस्सियां रोड से गुरुहर राय नगर क्रॉसिंग पर वीयूपी/एलवीयूपी के निर्माण की मांग की। स्थानीय विधायकों ने अतिरिक्त वीयूपी/एलवीयूपी की सख्त जरूरत को उजागर करते हुए सांसद अरोड़ा से संपर्क किया था। जिसके बाद उन्होंने मंत्री के समक्ष यह मामला उठाया।

————–

Leave a Comment