पंजाब/यूटर्न/28 नवंबर: पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से राज्य की महिलाओं के लिए खास पहल शुरू की गई है। इस पहल के तहत अब प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बीते दिन एक अल्ट्रा-मॉर्डन डिजिटल प्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप ‘सिरजन’ लॉन्च किया है। इस ऐप का उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और जन्म के बाद मां-नवजात शिशु की बेहतर देखभाल के लिए सेवाएं प्रदान करना है। इससे राज्य का स्वास्थ्य सेवा देने वाले लोग सशक्त बनेंगे।
ट्रैकिंग-मैनेजमेंट को मजबूत करेगा ऐप
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह एंड्रॉइड आधारित एप्लिकेशन हाई रिस्क वाली प्रेग्नेंसी को ट्रैक करके पीडि़त महिला को प्री नेटल, एंटीनेटल और पोस्ट नेटल देखभाल के लिए सहायक नर्स मिडवाइव्स और डॉक्टर की मदद दिलवाने के लिए खास साबित होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह समय पर और उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए हाई रिस्क वाली प्रेग्नेंसी की पहचान, ट्रैकिंग और मैनेजमेंट को मजबूत करेगा।
प्रसव में मिलेगी जरुरी मदद
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि यह ऐप नवजात शिशु को जन्म के पहले से लेकर डिलिवरी के वक्त तक लगातार देखभाल की सुविधा देगा। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एप को ब्लूटूथ के जरिए डिजिटल डिवाइज से भी जोड़ा जा सकता है। लाभार्थी के मापदंडों को सीधे एप पर ट्रांसफर करेगा। इससे किसी मैन्युअल एंट्री की जरुरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह एप्लिकेशन ऐप और पर दर्ज जरूरी फेक्ट के आधार पर हाई रिस्क वाली प्रेग्नेंसी की पहचान करके सूचित निर्णय लेने में मदद करता है। एमसीपी के लिए कार्य योजना कार्ड और डैश बोर्ड तैयार करने में भी मदद मिलती है।
————–
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का गर्भावती महिलाओं को खास तोहफा; अब इस एप से मिलेगी प्रसव में जरुरी मदद
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं