पंजाब/यूटर्न/28 नवंबर: हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने शेयर मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देकर एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के 3 और सदस्यों को गिरफतार कर लिया है। इन तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस गिरोह में शामिल 4 सदस्यों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। दिल्ली निवासी सुधीर ने इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह रोहतक के खरावड़ स्थित कंपनी में काम करता है। 27 जुलाई 2024 को उसे मोबाइल फोन पर शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित मैसेज मिला। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम रकुल बताया। फिर एक अगस्त को रकुल ने किसी अन्य नंबर से व्हट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने का फार्म भेजा। सुधीर ने फार्म भरकर भेज दिया। जिसके बाद साक्षी नाम की युवती ने सुधीर से मोबाइल फोन पर बातचीत की।
एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रूपए ट्रांसफर किए
साक्षी ने फॉयरस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमटेड में रूपए निवेश करने के बारे में बताकर एक ग्रुप में शामिल कर लिया। सुधीर की विडियो कॉल के माध्यम से गौरव नाम के युवक से बात हुई। सुधीर ने बताई गई कंपनियों के नाम इंटरनेट पर सर्च किए और कंपनी सही लगने पर भेजे गए लिंक से अलग-अलग बैंक अकाउंट में कंपनी के नाम से एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर सुधीर को 30 लाख रुपए का लोन लेने के बारे में कहा और लोन के नकली कागजात भेज दिए। सुधीर ने निवेश की गई राशि निकालनी चाही तो नहीं निकली। ऐसे में ठगी का अहसास होने पर सुधीर ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
यूपी के तीन युवकों को किया गिरफ्तार
साइबर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ठगी की इस वारदात में शामिल यूपी के बरेली निवासी अमान, नईम और शाहिर को गिरफतार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 57 हजार 500 रुपए और वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी नईम और शाहिर विदेशी नंबरों से व्हट्सएप चलाते थे।
————
साइबरों ठगों के जाल में फंसा हरियाणा का युवक, गंवा दिए 12350000 रुपये
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
लुधियाना में ग्लाडा ने दो इललीगल कॉलोनियों पर लिया एक्शन
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ : अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार
Nadeem Ansari
लुधियाना में ग्लाडा ने दो इललीगल कॉलोनियों पर लिया एक्शन
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ : अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार
Nadeem Ansari