अमानवीय… दलित छात्र को पीटा, सिगरेट पिला नाक रगड़वाई फिर वीडियो कर दिया वायरल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/27 नवंबर: रेवाड़ी के थाना रोहड़ाई क्षेत्र के एक गांव में कुछ युवकों ने 10वीं कक्षा के एक नाबालिग दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा। यही नहीं, उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की। इससे भी मन नहीं भरा तो पैरों पर नाक रगड़वाई। इसके बाद पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्र से अमानवीयता का वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीडि़त छात्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा 10वीं का छात्र है। 24 नवंबर को वह दोपहर बाद गांव में ही अपने दोस्त के पास किताब लेने गया था। रास्ते में चौपाल के पास कुछ लडक़ों ने उसे रोक लिया और जबरन चौपाल के भीतर ले गए। इसके बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार कर प्रताडि़त किया।
वीडियो में छात्र को पापा बोलने के लिए धमका रहे आरोपी
दलित छात्र से मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें चार युवक पीडि़त छात्र को जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। जब छात्र सिगरेट पीने से मना करता है तो उसे बुरी तरह से पीटते हैं। हमलावर लडक़े छात्र से कह रहे हैं कि वह उन्हें पापा कहे। यही नहीं, वीडियो में पीडि़त छात्र को पैरों पर गिराकर नाक रगड़वाई जा रही है। करीब 10 मिनट के वीडियो में छात्र को बुरी तरह प्रताडि़त कर जाति सूचक शब्द भी कहे गए हैं।
वीडियो पोस्ट कर लिखा-हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा
पीडि़त पिता ने पुलिस को बताया है कि वारदात के बाद बेटा घर आकर चुपचाप रहा, उसने किसी को कुछ नहीं बताया। शाम को पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे एक वीडियो दिखाया। इसमें गांव के कुछ युवक बेटे को पीटते दिखाई दे रहे हैं। इस पर जब उन्होंने बेटे से पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पीडि़त के मुताबिक, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लिखा है, हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा। भगत प्रसाद, प्रभारी, थाना रोहड़ाई ने कहा कि पुरानी रंजिश में दलित छात्र से मारपीट की शिकायत मिली है। वीडियो में कुछ युवक छात्र से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीडि़त पिता की शिकायत पर चार युवकों पर एससी, एसटी के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी बालिग हैं या नाबालिग इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई करेंगे।
————

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत जल स्रोत मंत्री द्वारा ज़िला प्रशासनों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के हुक्म बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा पशुओं के लिए अलग इंतज़ामों के अंतर्गत चारा और वैटरनरी सहूलतें यकीनी बनाने के हुक्म तरन तारन और फ़िरोज़पुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हरीके हैड्डवर्कस की चौबीस घंटे निगरानी के आदेश