हल्ला बोल : ज्वाइनिंग की मांग को लेकर धरना दे रहे ईटीटी अध्यापक कोई सुनवाई ना होने पर भड़के
मोहाली 26 नवंबर। यहां मंगलवार को अजीबो-गरीब घटना हुई। लंबे समय से ज्वाइंनिंग की मांग कर रहे ईटीटी काडर के 5994 शिक्षक सुनवाई ना होने पर भड़क गए। धरने से उठकर सैकड़ों शिक्षक दौड़ते हुए डीपीआई दफ्तर में घुस गए।
कल पुलिस ने रोक लिया था :
जानकारी के मुताबिक गुस्साए शिक्षकों ने पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते जमकर भड़ास निकाली। इससे पहले सोमवार को भी अध्यापकों ने डीपीआई दफ्तर के अंदर जाने की कोशिश की थी, परंतु पुलिस ने इनको रोक लिया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार शिक्षक सुबह 10 बजे गुरुद्वारा अंब साहिब में इकट्ठा हुए, जहां विभिन्न नेताओं ने उनको संबोधति किया। इसके बाद उन्होंने विशाल रोष मार्च निकालते हुए डीपीआई दफ्तर की तक जा पहुंचे और और दोपहर बाद एकाएक दौड़ते हुए अंदर घुस गए।
यूनियन नेता बलिहार सिंह, हरजीत बुढलाडा, बंटी कंबोज, गुरसंगत बुढलाडा, बग्गा खुडाल, परमपाल फाजिलका, मनप्रीत मंसा और हरीश कंबोज ने उनकी अगुवाई की। उन्होंने दावा किया कि ईटीटी 5994 भर्ती पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई है। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने हाईकोर्ट से रोक लगे होने का बहाना बनाकर ज्वाइनिंग प्रक्रिया को रोका हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के चार हल्कों में चुनावी कारणों से शिक्षा विभाग ने चुनाव आचार संहिता का बहाना बनाकर भर्ती प्रक्रिया रोक दी थी। जबकि चुनाव आयोग ने 14 अक्तूबर 2024 को इस भर्ती प्रक्रिया पर कोई रोक ना लगाते हुए तुरंत ज्वाइनिंग देने की मंजूरी दी थी। इसके बाद 19 नवंबर को हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने किसी भी प्रकार की रोक का उल्लेख नहीं किया और सुनवाई की अगली तारीख 17 जनवरी 2025 तय की।
———-