किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर निकाला रोष मार्च
लुधियाना 26 नवंबर। यहां मंगलवार को जगरांव इलाके से आए किसानों ने रोष मार्च निकाला। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन-डकौंदा के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर का घेराव कर अपनी मांगों को पूरा ना करने के लिए रोष जताया।
किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह ललतो और जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहड़ाका ने प्रदर्शनकारियों की अगुवाई की। इस दौरान जगरांव के अलावा सिधवांबेट, हंबड़ा, पक्खोवाल, रायकोट, सुधार, लुधियाना और मुल्लापुर ब्लॉक से किसान पहुंचे। किसान नेताओं ने पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने शैलर मालिकों से धान की काट वापस करने, पराली को लेकर दर्ज केस वापस लेने, जुर्माना और जमीनों को लेकर रेड एंट्री रद् करने और डीएपी के मुद्दे उठाए।
किसान नेताओं का इलजाम था कि, धान खरीद के दौरान मशीनों में हेराफेरी कर 17 प्रतिशत नमी की जगह 22 प्रतिशत नमी दिखाकर कीमत में कटौती की गई। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। जिला सचिव इंद्रजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के राष्ट्रपति से 23 फसलों पर एमएसपी दिलाने, किसानों के सभी कर्ज रद्द करने, नई कृषि नीति लाने की मांग की गई। इसके अलावा बायोगैस प्लांट बंद करने, फसल बीमा योजना लागू करने, किसानों के लिए पेंशन योजना लागू करने के लिए राष्ट्रपति को एक संयुक्त याचिका भेजने के लिए पूरे पंजाब के जिला केंद्रों पर धरने दिए।
————-