स्नेचर को बरामदगी के लिए स्पॉट पर लेकर पहुंची टीम, मुलाजिम की राइफल छीन चलाई गोली, एक जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 26 नवंबर। अमृतसर में पुलिस टीम और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद जख्मी बदमाश के साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पकड़े गए बदमाश की पहचान अजनाला के सूरज मंडी के तौर पर हुई है। इसी दौरान झाड़ियों में पड़ी बाइक भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच ये फायरिंग वेरका बाइपास के पास हुई। ये घटना आधी रात की है। शहर में कई स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके सूरज मंडी को बीते दिनों पुलिस ने पकड़ा था। उस पर दो एनआरआई परिवारों से स्नेचिंग के मामले दर्ज थे। उस पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं और कई बार डिटेन भी किया जा चुका है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी ने घटनास्थल पर छीने किए गए पर्स छिपा रखे थे। उसी की रिकवरी करने के लिए उसे वेरका बाइपास पर लाया गया था। इसी दौरान उसका एक साथी भी मौके पर आ गया।

पुलिस की राइफल छीनने का किया प्रयास
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और आरोपी पर सेल्फ-डिफेंस में फायर किया। एक गोली आरोपी के पैर पर लगी। जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।