सात साल पहले गांव बुर्ज नलकिया का युवक गुरप्रीत गया था मनीला, करता था फाइनेंस का काम
रायकोट 25 नवंबर। यहां गांव बुर्ज नलकिया के रहने वाले एक युवक 26 साल के युवक गुरप्रीत सिंह की मनीला में शक्की हालात में मौत हो गई। वह सात साल वहां जाकर फाइनेंस का काम करने लगा था।
मृतक युवक के पिता जगरूप सिंह के मुताबिक उनका इकलौता ही बेटा गुरप्रीत साल 2017 में मनीला चला गया था। वहां जाने के कुछ समय बाद ही उसने अपना फाइनेंस का काम शुरू किया था। कुछ दिन पहले ही उनकी रिश्तेदारी में अमृतसर में शादी थी। तब गुरप्रीत कई घंटे वीडियो कॉल से लाइव मैरिज फंक्शन देखता रहा था। बाद में उसे फोन किया गया तो उसने कॉल नहीं उठाई थी।
जगरुप के मुताबिक बाद में दो दिनों तक परिजन गुरप्रीत को फोन करते रहे, लेकिन जब उसने कॉल रिसीव नहीं की तो उन्होंने वहां रहने वाले दूसरे लोगों को फोन किए। उन्होंने जब उसके कमरे को खोलकर देखा तो बताया कि गुरप्रीत की लाश पड़ी थी। हालांकि उसकी मौत कैसे हुई, इस संबंध में कुछ पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलते ही मनीला पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सबसे बड़ा मलाल यही है कि गुरप्रीत मनीला जाने के बाद कभी लौटा नहीं था, उसने जल्द घर आने का वादा किया था।
————