बिल्डिंग ब्रांच की कार्रवाई से भड़के लोगों ने किया विरोध, मौके पर तैनात रही पुलिस फोर्स
लुधियाना 25 नवंबर। महानगर के राहों रोड पर नगर निगम की टीम ने एक कालोनी में कथित तौर पर इललीगल तरीके से बने दो गेट और एक दीवार गिरा दी। जिसे लेकर वहां रहने वाले लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध करते नारेबाजी की, जिससे काफी माहौल तनावपूर्ण रहा।
जानकारी के मुताबिक जानकारी मुताबिक सोमवार की सुबह राहों रोड पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की। निगम कर्मियों ने जैन कालोनी, भाग्य होम्स के बाहर बने दो गेट और एक दीवार को तोड़ दिया। मौके पर एटीपी दविंदर सिंह और बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर राणा भी मौजूद रहे। निगम अधिकारियों का कहना था कि उनको लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ कोलोनाइजरों ने अवैध तरीके से इन कालोनियों में दीवार की और गेट लगा दिए।
वहीं, लोगों का कहना था कि इन गेट के लगे होने से ताजपुर रोड की तरफ जाने का रास्ता बंद हो गया था। जब कालोनी वासियों ने गेट टूटे देखे तो निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी निगम टीम के साथ मौजूद थी।
———–