watch-tv

रविवार को चौड़ा बाजार दिखा ‘दुरुस्त’ तो आसपास के कई बाजारों में लगा जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एकतरफ राहत तो दूसरी ओर रही आफत

लुधियाना 24 नवंबर। शहर के भीड़भाड़ वाले बाजरों में शनिवार व रविवार को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अपनाई नीति में सुधार की जरुरत है। पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने यह प्रतिक्रिया जताई।
उन्होंने कहा कि चौड़ा बाजार व उसके साथ लगते केसरगंज मंडी रोड, मोबाइल मार्केट माता रानी चौक, पुरानी सब्ज़ी मंडी इलाकों में ऑटो-फोर व्हीलर की नो-एंट्री करने से वहां कुछ सुधार देखने को मिला। हालांकि केसरगंज मंडी रोड पर नो एंट्री के बाबजूद ऑटो व फोर व्हीलर घूमते देखे गए। वहीं सुब्हानी बिल्डिंग रो , शाहपुर रोड, फ़ील्डगंज रोड और प्राचीन गऊशाला रोड पर ट्रैफ़िक जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इलाका निवासियों ने भी मेहता के साथ रोष जताते कहा कि पुलिस-प्रशासन को मालूम होना चाहिए था कि कुछ एरिया में ई-रिक्शा, फोर-व्हीलर बैन करने से बाकी सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ पड़ेगा। इसके बावजूद उन इलाकों में ट्रैफ़िक पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए कही कोई प्रबंध नहीं किए थे। लोगों ने सुझाव दिया कि इस तकनीकी समस्या की ओर भी ट्रैफिक पुलिस को जल्द ध्याना देना चाहिए।
———–

Leave a Comment