watch-tv

अब शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख ठगे,बाद में फोन भी बंद किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/24 नवंबर: लुधियाना देहात में एक महिला बैंक कर्मी को लालच देकर शेयर बाजार में इंन्वैस्ट करने के नाम पर 18 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी नौसरबाज ने उसे इस कदर भरौसा दिया कि वह शेयर बाजार से ही बोल रहा है और चंद दिनों में उसकी रकम दोगुनी कर देगा। बस इसी झांसे में आकर महिला ठग ली गई। इतना ही नही ऐसी बाते कर आरोपियों ने बैंक कर्मी महिला को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने रुपए इन्वेस्ट करने को कहते हुए बैंक खाता नंबर दे दिए। महिला ने अपने पिता को उस खाते में पैसे भेजने को कह दिया तो पिता ने पहले 5 लाख ट्रांसफर किए फिर 13 लाख की आरटीजीएस करवाते हुए कुल 18 लाख रुपए भेज दिए। ठगों ने पैसे मिलते ही अपने फोन बंद कर 18 लाख का चूना लगा दिया।
महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास जब हुआ तो महिला ने अपने पिता को पूरी बात बता दी, जिसके बाद बैंक से रिटायर हुए पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया। साइबर क्राइम के एएसआई जगरूप सिंह ने बताया कि पीडि़त केवल सिंह निवासी मोहल्ला नूरा माही नगर रायकोट ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह यूको बैंक से रिटायर हुआ है जबकि उसकी बेटी मनप्रीत कौर मोहाली में पीएनबी बैंक में काम करती है।
उसने फोन कर बताया कि वह शेयर मार्किट में रुपए इन्वेस्ट करना चाहती है। उसे कुछ रुपए की जरूरत है। इस दौरान उसकी बेटी ने बंधन बैंक का खाता नंबर भेज दिया, जिसमें उसने पहले 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर कुछ दिनों बाद उसकी बेटी का फोन आया कि उसे 13 लाख की और जरूरत है तो उसने अपनी पत्नी के बैंक खाते से 13 लाख रुपए की आर टी जी एस करवा कर कुल 18 लाख रुपए भेज दिये। इसके कुछ समय बाद उसकी बेटी ने फोन कर बताया कि उसने जिन बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करवाए थे उन लोगों के अब मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। जिसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गए है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करने के बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना था कि आरोपियों की तालाश की जा रही है,जल्द ही पुलिस इस मामले का पटापेक्ष करेगी।
————-

Leave a Comment