जगरांव : दो पक्षों में विवाद के तूल पकड़ने पर एक व्यक्ति चाकू लगने से जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चुनावी रंजिश का मामला बताया जा रहा

जगरांव 24 नवंबर। यहां थाना दाखा में लगते गांव लीहा में दो पक्षों के बीच  झगड़ा छुड़ाने गया व्यक्ति चाकू लगने से जख्मी हो गया।  जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक घायल होने वाला व्यक्ति जगरूप सिंह गांव लीहा का ही रहने वाला है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो भाईयों समेत सात आरोपियों पर थाना दाखा में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों में मनजीत सिंह, भगवंत सिंह, सवरन सिंह, प्रभप्रीत सिंह आदि शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

दर्ज शिकायत मके मुताबिक सुबह करीब 10 बजे जगरुप सिंह के घर के पीछे पराली की गांठें बांधने वाले दो पक्षों आपस में झगड़ रहे थे। जिन्हें देखकर वह मौके पर जाकर उनका झगड़ा छुड़वाने लगा। इसके करीब एक घंटे बाद जब वह अपने खेत में चक्कर लगाने गया, तो देखा कि करनैल सिंह के खेत में दोनो पार्टियां फिर से आपस में बहसबाजी कर रही है। जिन्हें छुडवाने के लिए फिर उनके पास चला गया। जिस पर आरोपियों ने उल्टे उसे ही पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी तलवीर सिंह ने चाकू से उस पर हमला कर दिया।

———

सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; हवाला ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और 2.5 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद — गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे, हथियार हासिल करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे: डीजीपी गौरव यादव – पाक स्थित हैंडलर भारतीय क्षेत्र में हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; हवाला ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और 2.5 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद — गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे, हथियार हासिल करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे: डीजीपी गौरव यादव – पाक स्थित हैंडलर भारतीय क्षेत्र में हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर