ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रोड मैप, 90 दिन चलेगा रेल लाइन डालने का काम
लुधियाना 24 नवंबर। शहर की एक बड़ी आबादी के आने-जाने के रास्ते दामोरिया पुल को बंद करने के लिए रविवार को रेलवे ने नई तारीख की घोषित की। यहां गौरतलब है कि तीसरी बार पुल को बंद करने की तारीख में फेरबदल कर एक दिसंबर है। यहां गौरतलब है कि 24 नवंबर को रेलवे ने दामोरिया पुल को बंद करने का फैसला लिया था। अब एक दिसंबर को बंद करने घोषणा की है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रोड-मैप :
रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने दामोरिया पुल के बंद करने और ट्रैफिक डायवर्ट करने को लेकर रोड मैप जारी किया। ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। यहां काबिलेजिक्र है कि दामोरिया पुल 90 दिनों के लिए बंद किया जाना है। पहले रेलवे की तरफ से 20 नवंबर की तारीख तय हुई थी, जिसे बदलकर फिर 24 नवंबर किया गया। अब एक दिसंबर की तारीख तय की गई। यह फैसला इसलिए लिया गया है कि नई दिल्ली से अमृतसर तक नई रेल लाइन बिछानी है, अब इसका काम लुधियाना रेल-ट्रैक पर शुरु होना है।
———