पड़ोसी के साथ बाइक पर खाना खाने जा रहे थे जीजा-साला, पेट्रोल पंप के सामने ट्रक ने मारी टक्कर, तीनों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/24 नवंबर: हरियाणा के गोहाना में रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे-71ए पर एक दर्दनाक सडक़ हादसा होगा। गोहाना बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के सामने कट पर ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गोहाना के गांव गढ़ी सराय नामदार खां निवासी रवि ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि उनकी इकलौती बहन गन्नौर के गांव खोजकीपुर अहीर माजरा में विवाहित हैं। बहन की शादी चार साल पहले मोहित से हुई थी। उनकी बहन और जीजा उनके घर आए हुए थे। उनके भाई रविंद्र, जीजा मोहित और पड़ोसी सन्नी रात साढ़े 12 बाइक लेकर माहरा की तरफ होटल पर खाना खाने जाने के लिए निकले थे।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
जब वह एक बजे गोहाना बाईपास पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बने कट पर पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सडक़ पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस ने तीनों को गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना के बाद वह नागरिक अस्पताल में पहुंचे। ट्रक चालक की पहचान बिहार के परमानंदपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई। बाद में चालक ट्रक सहित भाग गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
—————

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत जल स्रोत मंत्री द्वारा ज़िला प्रशासनों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के हुक्म बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा पशुओं के लिए अलग इंतज़ामों के अंतर्गत चारा और वैटरनरी सहूलतें यकीनी बनाने के हुक्म तरन तारन और फ़िरोज़पुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हरीके हैड्डवर्कस की चौबीस घंटे निगरानी के आदेश