watch-tv

इंपेेक्ट : लुधियाना के चौड़ा बाजार में हर शनिवार-रविवार को ई-रिक्शा की ‘एंट्री-बैन’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

‘यूटर्न टाइम’ ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुरु किया ट्रायल

लुधियाना 24 नवंबर। शहरियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। अब शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ई-रिक्शा की पूरी तरह ‘एंट्री-बैन’ रहा करेगी। यहां काबिलेजिक्र है कि ‘यूटर्न टाइम’ ने पिछले रविवार को चौड़ा बाजार और आसपास के एरिया में ‘महा-जाम’ लगने पर जनहित में ट्रैफिक से जुड़ा यह गंभीर मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
इन दिनों इसलिए बढ़ती है समस्या :
यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब की ‘औद्योगिक-राजधानी’ लुधियाना में खासकर सर्दियों के दौरान होजरी सीजन में पुराने बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। पिछले रविवार को भी सर्दी बढ़ते ही पंजाब ही नहीं, आसपास के सूबों के लोग भी थोक और फुटकर खरीदारी के लिए पुराने बाजारों में उमड़ पड़े थे। भारी भीड़ देखकर काराबोरी उत्साहित तो हुए, लेकिन ट्रैफिक जाम ने उनकी खुशी काफूर कर दी थी। तमाम खरीदार जाम से तंग आकर रास्ते से ही लौटते नजर आए थे। हद ये कि ट्रैफिक जाम का असर जगरांव पुल और पुरानी कचहरी रोड समेत कई किलोमीटर दूर शहर के मुख्यमार्गों तक देखने को मिला था।
शुक्र है, ट्रैफिक पुलिस ने लिया नोटिस :
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ‘यूटर्न टाइम’ द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गंभीर प्रयास शुरु कर दिए। जानकारी के मुताबिक रविवार यानि 24 नवंबर को लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दो दिवसीय ट्रायल शुरू किया। जिसके तहत शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार के हर चौक और कट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहा करेगी। कोई भी ई-रिक्शा चालक सवारियां या सामान लादकर बाजार में प्रवेश नहीं कर सकेगा। आमतौर पर ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों के प्रवेश के कारण बाजार में घंटों जाम लगा रहता है। इस रविवार को पुलिस ने घास मंडी चौक और घंटाघर चौक पर बैरिकेडिंग कर दी। साथ ही इस ट्रायल के लिए ट्रैफिक कर्मियों को तैनात कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन, कैंटोनमेंट एरिया, रेखी सिनेमा रोड, केसर गंज मंडी पर भी बैरिकेडिंग की। जिसके चलते किसी भी ई-रिक्शा चालक को बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया गया। एसीपी ट्रैफिक जतिन बंसल के मुताबिक अगर यह ट्रायल कामयाब रहा तो इसे स्थाई तौर पर लागू किया जाएगा।
एसीपी ट्रैफिक ने कहा, किया अमल
पिछले रविवार को ‘यूटर्न टाइम’ ने इस मुद्दे पर एसीपी ट्रैफिक जतिन बांसल से सीधी बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि बाजारों व सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस ज्यादा फोर्स तैनात की जाएगी। ताकि लोगों को जाम की समस्या न आए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर भी ट्रैफिक को दुरुस्त किया जाएगा। ताकि रेलयात्रियों को भी स्टेशन तक आने-जाने में कोई परेशानी ना हो सके।

 

कारोबारियों की प्रतिक्रियाएं और सुझाव :

–चौड़ा बाजार में गारमेंट्स कारोबारी एसोसिएशन के प्रधान हैप्पी कालड़ा ने उत्साहित होकर कहा कि ट्रैफिक पुलिस का यह फैसला सराहनीय है। संडे को पूरे चौड़ा बाजार की तमाम मार्केट्स में वॉकिंग-जोन जैसा माहौल दिखा। कल एसीपी ट्रैफिक जतिन बांसल और जोन इंचार्ज दीपक सम्मान करेंगे

–क्लॉक टावर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बिट्‌टू गुंबर ने भी इस फैसले को सराहनीय बताया। हालांकि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को यह सुझाव भी दिया कि ई-रिक्शा दो दिन एंट्री ना करने के फैसले को लेकर कारोबारियों का फीडबैक भी जरुर लिया जाए।

–चौड़ा बाजार शॉपकीपर्स एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी ने भी इस फैसले को सराहनीय बताया। साथ ही कहा कि ग्राउंड-लेवल पर इसका रिव्यू भी होना चाहिए।

–लुधियाना कैमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पिंडी स्ट्रीट के कारोबारी मुकेश नागरथ ने कहा कि बेशक ई-रिक्शा की दो दिन एंट्री बैन करना सराहनीय फैसला है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस बाकी दिनों में भी इनके लिए ट्रैफिक रुल्स फॉलो करने और तय जगह पर ही ई-रिक्शा रोकने-खड़ी करने के नियम बनाए।

–गुड़ मंडी के कारोबारी विनीत बीनू जिंदल ट्रैफिक पुलिस को सुझाव देते हैं कि ट्रायल के साथ ही कारोबारियों की राय भी ली जाए। खासकर खरीदारी के बाद भारी सामान लेकर चलने वाले परिवारों, छोटे बच्चों और बुजुर्गों के नजरिए से भी कोई ठोस प्लानिंग होनी चाहिए। वर्ना दुकानों तक ऐसे ग्राहक नहीं पहुंच पाएंगे।

——-

 

 

 


Leave a Comment