watch-tv

ऐसा भरोसा गलत : ज्यूलरी शॉप का कारिंदा ही हीरे की 12 अंगूठियां लेकर हो गया फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दो महीने पहले ही रख था काम पर आरोपी, पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया था

लुधियाना 23 नवंबर। यहां थाना डिवीजन आठ के इलाके में सानू ज्यूलरी शॉप का कारिंदा ही हीरे की 12 अंगूठियां लेकर फरार हो गया। शोरुम मालिक ने उसे दो महीने पहले नौकरी पर रखा था, लेकिन उसका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया था।

जानकारी के मुताबिक अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से की शिकायत में शोरुम मालिक श्याम सुंदर ने बताया कि दो सितंबर को उन्होंने कर्मचारी विनय कुमार चौहान को बतौर सेल्समैन काम पर रखा था। उसने दो महीने में ही अपना काफी विश्वास बना लिया। सात अक्टूबर को उसने बिल वाउचर लिया और हीरों के जेवरात बेचने के लिए ले गया। फिर अगले दिन आकर बताया कि उसने जेवरात जालंधर में आएल अग्रवाल ज्वेलर्स को बेच दिए हैं।

श्याम सुंदर ने जब आरएल ज्वेलर्स को फोन करके पैमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आपके किसी भी वर्कर ने उन्हें कोई सामान नहीं बेचा। श्याम सुंदर ने तुरंत विनय कुमार को फोन किया। उसने कहा कि वह उनके पास दुकान पर बात करने आ रहा है, लेकिन फरार हो गया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। आरोपी हीरे से जड़ी सोने की 12 लेडीज अंगूठियां चोरी करके फरार हो गया।

पुलिस की अपील, वेरिफिकेशन जरुर कराएं :

इस मामले में थाना डिवीजन आठ की एसएचओ बलविंदर कौर के मुताबिक आरोपी को अरेस्ट करने की कोशिश जारी है। ज्यूलरी शॉप के मालिक ने आरोपी विनय कुमार की पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं कराई थी। इस कारण उसे तलाश करने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी किसी कारिंदे को दुकान या घर पर काम करने के लिए रखें तो उसकी पुलिस वैरिफिकेशन जरूर कराएं।

———-

 

 

Leave a Comment