क्रैशर पर काम करने वाले मजदूर परिवारों की झोपड़ियों में लगी आग 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लाखों का नुकसान

डेराबस्सी 22 Nov : रामगढ़ रोड पर ककराली गांव में क्रैशर पर काम करने वाले मजदूर परिवारों की झोपड़ियों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। बचाव यह रहा कि झोपड़ियों से सामान निकालते समय एक मजदूर आग से जलने से बच गया। झोपड़ियों में आग लगने से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, मोटरसाइकिल और सर्दी के कपड़े समेत घर का सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, गांव फरीदपुर जिला बरौली उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवासी मजदूर ककराली गांव में पैलेस के पीछे 8-9 झोपड़ियों में रह रहे हैं। गुरुवार शाम करीब चार बजे अचानक इलेक्ट्रिक शॉक सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते तीन झुग्गियों में फैल गई। आग बुझाने के लिए डेराबस्सी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को अन्य झुग्गियों में फैलने से रोका।

 

पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में रहता था। जब आग लगी तो वह काम पर था, उसकी पत्नी के सोने के कुंडल, दो चांदी के कंगन, चेन , ठंड के सारे कपड़े, करीब 20 हजार नकद और झोपड़ी में रखा सारा खाने-पीने का सामान जलकर नष्ट हो गया। ऐसे ही मोरपाल और सोनू की झोपड़ी में भी पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया। तीन परिवारों के 9 सदस्य बेघर हो गए, जो प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

फोटो

डेराबस्सी के ककराली गांव में आग लगने के बाद जली हुई झुग्गी की तस्वीर।

बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत जल स्रोत मंत्री द्वारा ज़िला प्रशासनों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के हुक्म बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा पशुओं के लिए अलग इंतज़ामों के अंतर्गत चारा और वैटरनरी सहूलतें यकीनी बनाने के हुक्म तरन तारन और फ़िरोज़पुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हरीके हैड्डवर्कस की चौबीस घंटे निगरानी के आदेश

बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत जल स्रोत मंत्री द्वारा ज़िला प्रशासनों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के हुक्म बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा पशुओं के लिए अलग इंतज़ामों के अंतर्गत चारा और वैटरनरी सहूलतें यकीनी बनाने के हुक्म तरन तारन और फ़िरोज़पुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हरीके हैड्डवर्कस की चौबीस घंटे निगरानी के आदेश

बरिंदर कुमार गोयल ने प्रभावित जिलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की, उपायुक्तों को फोन किया जल संसाधन मंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया उप आयुक्तों से तत्काल राहत शिविर स्थापित करने को कहा बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता चिकित्सा सहायता पशुधन, चारा और पशु चिकित्सा देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था का आदेश दिया गया तरनतारन और फिरोजपुर में हरिके हेडवर्क्स की चौबीसों घंटे निगरानी के निर्देश