केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद अरोड़ा को पत्र लिखकर दिया आश्वासन
लुधियाना 22 नवंबर। महानगर और पंजाब वासियों के लिए राहत वाली जानकारी सामने आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई अपने कैंसिल प्रोजेक्ट के फिर से टेंडर निकालेगा। इसके साथ ही लुधियाना में साउदर्न ग्रीनफील्ड हाईवे के फिर से बनने की आस जग गई है।
जानकारी के मुताबि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लिखे पत्र में यह आश्वासन दिया है। यह गौरतलब है कि लुधियाना में साउदर्न बाईपास ग्रीनफील्ड हाइवे 25.240 किमी का निर्माण कार्य को फिर से शुरू होगा। गडकरी ने अरोड़ा को लिखित तौर पर सूचित कि उन्होंने मामले की जांच कर ली है। इस प्रोजेक्ट में तकनीकी दिक्कतों के चलते डैडलाइन के बाद भी,कार्य शुरू नहीं किया जा सका। लिहाजा इसे कैंसिल कर दिया गया था। अब केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई को नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने और काम को फिर से सौंपने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि यदि राज्य सरकार द्वारा समय पर भूमि का कब्जा सुनिश्चित नहीं किया जाता तो फिर से पुरानी दिक्कत आएगी।
यहां काबिलेजिक्र है कि सांसद अरोड़ा ने मंत्री गडकरी को अवगत कराया था कि यह छह-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे परियोजना लुधियाना शहर के लिए महत्वपूर्ण है। इसकी परिकल्पना लुधियाना के भीतर यातायात को काफी कम करने और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए की गई थी। जिससे लाखों यात्रियों और व्यापार मालिकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि बेशक आवश्यक भूमि अधिग्रहण में देरी हुई है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक बड़ा हिस्सा पहले ही एनएचएआई या ठेकेदार को सौंप दिया गया है। साथ ही उनके फैसले की सराहना करते हुए सांसद अरोड़ा ने भरोसा दिलाया कि वह इस काम में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार और जिला अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से काम करेंगे।
———-