watch-tv

नवजोत सिद्वू आखिर कपिल शौ में क्या बोले,क्या करेगें राजनिति में वापिसी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/22 नवंबर: क्रिकेट से लेकर राजनीति तक का सफर तय करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू लंबे वक्त से सक्रिय राजनीति से दूर हैं। सिद्धू कांग्रेस में शामिल हैं लेकिन काफी वक्त से जेल में बंद थे। अब एक बार फिर से सिद्धू के राजनीति में लौटने की बातें होने लगी हैं। दरअसल गुरुवार को सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ अमृतसर में अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों के बारे में हिंट्स दिए। सिद्धू ने इस दौरान अपनी पत्नी के कैंसर के खिलाफ स्ट्रगल और अपने जीवन के कुछ अहम पहलुओं पर भी बात की। नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।
‘राजनीति में वापसी का फैसला पार्टी को लेना है’
नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सक्रिय राजनीति में मेरी वापसी का फैसला पार्टी आलाकमान को करना है।’ हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि वो कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपे गए हर कर्तव्य को निभाने के लिए तैयार हैं। सिद्धू ने कहा, ‘अगर पार्टी मुझे कोई जिंमेदारी देती है, तो मैं उसे निभाऊंगा।’ सिद्धू ने ये भी कहा कि अमृतसर उनका घर है और वो इसे छोडक़र कहीं नहीं गए, यहां तक कि अपनी पत्नी के इलाज के दौरान भी उन्होंने अमृतसर को नहीं छोड़ा।
पत्नी नवजोत कौर की कैंसर से जंग
इस दौरान सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर से जूझने के सफर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने और उनकी पत्नी ने इस मुश्किल समय का सामना किया और आखिरकार कैंसर से जंग जीतने में सफलता पाई। सिद्धू ने कैंसर से बचाव के लिए हेल्दी जीवनशैली अपनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वो खुद अपनी पत्नी को स्वस्थ डाइट के लिए बार-बार प्रेरित करते थे और अब वो दूसरों को भी कैंसर से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करना चाहते हैं।
राजनीति में सिद्धू करेंगे वापसी
नवजोत सिंह सिद्धू का ये बयान उन सभी के लिए एक संकेत है जो लंबे समय से उनके राजनीतिक करियर के बारे में सोच रहे थे। सिद्धू ने कहा, ‘मैं कभी अमृतसर को छोडक़र नहीं गया और हमेशा यहां रहकर काम करने की कोशिश की।’ अब उनकी पत्नी के कैंसर से उबरने के बाद उनके वापस सक्रिय राजनीति में लौटने की संभावना को लेकर चर्चे काफी तेज हो गए हैं।
————

Leave a Comment