पंजाब की मंडियों से 26 नवंबर तक उठाओ धान, राज्य सरकार ने एजेंसियों को दिया अल्टीमेटम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/22 नवंबर: पंजाब में अनाज मंडियों से धान उठाने को लेकर राज्य सरकार ने 26 नवंबर तक का समय दिया है। सरकार ने कहा है कि हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दरअसल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सखत आदेश जारी किए थे। वहीं, अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में एजेंसियों को पत्र भेजा है। पंजाब सरकार ने कहा है कि हर हाल में मंडियों से फसल का उठान समय पर हो जाना चाहिए। पत्र में एजेंसियों को साफ तौर पर कहा गया है कि 26 नवंबर तक हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ताकि किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा
राज्य की मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा है। इसमें 163.36 लाख टन धान की खरीद हुई है। जबकि खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफिटंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल की मंडियों से लिफिटंग होनी अभी बाकी है। हालांकि, खरीद एजेंसियां अभी तक मंडियों में काम कर रही हैं।
केंद्र-पंजाब सरकार रहे आमने-सामने
आपको बता दें, धान की लिफिटंग को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार एक दूसरे के आमने सामने रहे। जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने दोनों सरकारों को मीटिंग कर इस मामले को निपटाने के आदेश दिए थे।
————-

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया