लुधियाना 21 नवंबर। लुधियाना में बन रही इललीगल इमारतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले दिनों जहां मॉडल टाउन में एक के बाद एक अवैध इमारतों के मामले सामने आए हैं। वहीं अब फिर से ही मॉडल टाउन की सुमन अस्पताल वाली रोड पर अवैध बिल्डिंगें बनने का मामला सामने आया है। जहां एक नहीं बल्कि 3 से 4 इमारतें बनाई जा रही है। हालांकि इन इमारतों का काफी हद तक निर्माण होने के बाद नगर निगम लुधियाना के अफसर जागे और एक्शन लिया गया। चर्चा है कि उसी रोड पर और भी अवैध इमारतें बन रही हैं। लेकिन निगम द्वारा उन पर एक्शन नहीं लिया जा रहा। चर्चा है कि हलके के विधायक की सादगी का लोगों द्वारा लगातार फायदा उठाया जा रहा है। वह जीतने शांत व ईमानदारी के तरीके से रह रहे हैं, लोगों द्वारा उन्हीं के हलके में उतने ज्यादा अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि निगम अफसरों की सेटिंग के बाद ही यह सब अवैध कार्य हो रहे हैं।
दो बिल्डिंगों पर निगम ने लिया एक्शन
जानकारी के अनुसार सुमन अस्पताल की रोड पर निगम द्वारा दो अवैध बन रही इमारतों पर एक्शन लिया है। जिसमें एक बिल्डिंग मालिक की और से इमारत के आगे 15 फीट जगह नहीं छोड़ी गई थी, जबकि नक्शे के उल्ट निर्माण किया जा रहा था। जिसके चलते निगम द्वारा बिल्डिंग सील कर दी गई है। वहीं उसके एकदम सामने सड़क की दूसरी तरफ एक मालिक द्वारा अपनी तीन मंजिलां इमारत के ऊपर बिना परमिशन के चौथी मंजिल बनाई जा रही थी। उसे भी सील कर दिया गया है।
एक अफसर को मिली सजा, फिर भी खौफ नहीं
पिछले दिनों निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की और से जोन-सी व डी में अवैध इमारतों पर कार्रवाई न करने के चलते बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पैंड किया था। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि एक अफसर को सजा मिलने के बाद भी दूसरे अफसरों में इसका डर नहीं दिख रहा। लोगों में चर्चा है कि ऐसी सजा का फायदा ही क्या, जब बाकी अधिकारियों की भ्रष्ट प्रणाली में सुधार ही न हो सके।
विधायकों का भी लोगों में डर नहीं
वहीं चर्चा है लोगों का अब एडमिनिस्ट्रेटर माने जाते विधायकों का भी डर नहीं रहा है। विधायकों की जो गरिमा थी, वह लगभग खत्म होती जा रही है। चर्चा है कि बेशक विधायकों द्वारा आम व्यक्ति बन पब्लिक में विचरते हैं। लेकिन इसका एक तरफ फायदा होने के साथ साथ नुकसान भी हो रहा है। क्योंकि लोगों में इसका डर खत्म होता जा रहा है, जिसके चलते लगातार अवैध निर्माण किए जा रहे हैं।
बलबीर स्टोर व ट्रस्ट की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण
वहीं बता दें कि मॉडल टाउन में पड़ते बलबीर स्टोर और गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ट्रस्ट की और से भी अवैध निर्माण किया जा रहा है। एक तरफ जहां बलबीर स्टोर की और से पिछली बिल्डिंग को स्टोर में जोड़कर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है। वहीं ट्रस्ट से लीज पर ली जमीन पर भी गोल मार्केट में अवैध तरीके से रेस्त्रां बनाया जा रहा है। रेस्त्रां के पास न तो पार्किंग की जगह है और न ही इसे बनाने की परमिशन मिल सकती है। लेकिन फिर भी धड़ल्ले से निर्माण चल रहा है।
निगम कमिश्नर ने नहीं उठाया फोन
इस मामले के संबंध में नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल से संपर्क किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।