watch-tv

बड़ा हादसा : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विदेशी स्टूडेंट ने पुलिस हिरासत में किया सुसाइड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दो दिन पहले अपनी बैचमेट का कत्ल करने के आरोप में किया था गिरफ्तार

मोहाली 21 नवंबर। यहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दो विदेशी छात्रों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल अपनी बैचमेट छात्रा की हत्या के आरोपी छात्र ने पुलिस हिरासत के दौरान आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक पहली घटना में दो दिन पहले एक तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की उसके हत्या हो गई थी। उसकी हत्या के आरोप में जाम्बिया के 24 साल के छात्र सवियर चिकोपेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसने लॉकअप में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सवियर चिकोपेला को बुधवार को तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे खरड़ के सनी एन्क्लेव पुलिस चौकी में रखा गया था। बुधवार को आधी रात के बाद सवियर ने लॉकअप की सलाखों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसे तुरंत खरड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताते हैं कि इस घटना के बाद खरड़ पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस चौकी के दरवाजे वीरवार सुबह से बंद रहे। इस संबंध में मोहाली के एसएसपी दीपक पारिक के मुताबिक उनके संज्ञान में यह मामला आया है। आरोपी को बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया था, जिस ने आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात पुलिस लॉकअप में  हत्या के आरोपी सवियर ने कथित तौर पर नायलॉन की पतली रस्सी का इस्तेमाल कर लॉकअप की सलाखों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस इसलिए सवालिया घेरे में है कि आखिर तलाशी के बाद लॉकअप में बंद किए जाने वाले आरोपी को सुसाइड करने के लिए अंदर रस्सी कहां से मिली।

—————

Leave a Comment