लुधियाना 21 नवंबर। विश्वकर्मा चौक के पास मिल्लरगंज एरिया में आईसीआईसीआई बैंक के बाहर से चोरों ने एक लिफाफा व्यापारी की कार का लॉक खोलकर बैग चोरी कर लिया। थोड़ी देर बाद जब कार मालिक बैंक से बाहर आया तो उसने देखा कि बैग गायब था। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मालिक के मुताबिक बैग में 14 लाख रुपए कैश और लैपटॉप था। मामले की सूचना मिलने पर चौकी मिल्लरगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को मामला शकी लग रहा है। जिसके चलते आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। पीड़ित का पहचान अहमदगढ़ के याशिक सिंगला के रुप में हुई है। याशिक ने बताया कि वह झंडू टावर के पास आईसीआईसीआई बैंक में लोन की किस्त जमा करवाने आया था। वह लोन की किस्त जमा करवाने के बारे में पूछने बैंक के अंदर गया तो बैंक कर्मचारियों ने उसे दूसरी ब्रांच में जाने को कहा। इससे पहले भी उसने किसी दूसरी बैंक में पैसे जमा करवाए थे। यशिक मुताबिक उसने जब दूसरे बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए कार की सीट के नीचे देखा तो उसका लैपटॉप वाला बैग गायब था। सिंगला ने कहा कि उसका बैग कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया। वहीं चौकी इंचार्ज का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। मामला देखने में शकी लग रहा है। अगर सच में वारदात हुई है तो कार्रवाई की जाएगी।
लिफाफा व्यापारी की बैंक के बाहर खड़ी कार का लॉक खोल चुराए 14 लाख, पुलिस कर रही जांच
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं