watch-tv

लापता विधायक की तलाश… जुलाना में लगे विनेश फोगाट के लापता होने के पोस्टर, जानें क्या है मामला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/21 नवंबर: हरियाणा की जुलाना सीट से जीतकर पहली बार विधायक बनीं और ओलंपिक खिलाड़ी रहीं विनेश फोगाट इन दिनों चर्चा में हैं। इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनके नाम के पोस्टर हैं। जुलाना में उनके नाम नाम और फोटो वाले लगाए गए हैं। पोस्ट में लापता विधायक की तलाश लिखा गया है। सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर वायरल हो रहे हैं। वायरल हुए इन पोस्टरों में विधानसभा सत्र से उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए गए हैं। इन पोस्टरों की वजह से विरोध और जनता की नाराजगी देखने को मिल रही है।
पोस्टर में क्या लिखा
इस पोस्टर में बताया गया है कि कांग्रेस विधायाक विधानसभा के पूरे सत्र के दौरान अनुपस्थित रहीं। लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कहीं दिखें तो स्थानीय लोगों को सूचित करें। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन पोस्टरों को किसने लगाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह काम स्थानीय लोगों या राजनीतिक विरोधियों का हो सकता है। भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने इन पोस्टरों को कांग्रेस विधायक का मजाक उड़ाने के मौके के तौर पर इस्तेमाल किया है।
क्यों विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाई विनेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियानों में व्यस्त थीं, जिसके चलते वह विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाईं। इस मामले पर अभी तक ना तो विनेश फोगाट और ना ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है। बता दें कि विनेश फोगाट ने हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। यह उनका पहला चुनाव था। उन्होंने भाजपा उंमीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराया था। विनेश को कुल 65,000 से ज्यादा वोट मिले थे।
————–

Leave a Comment