watch-tv

मोगा में असलाह बरामद कराते वक्त बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी-एक्शन में जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कई मामलों में नामजद आरोपी सुनील बाबा को उत्तराखंड से पकड़कर लाई थी पुलिस

मोगा 21 नवंबर। यहां एमपी बस्ती में वीरवार सुबह जंगल में बड़ी वारदात हो गई।बुधवार को उत्तराखंड से पकड़े गए आरोपी सुनील कुमार उर्फ बाबा को लेकर मोगा पुलिस असलाह बरामद कराने गई थी। वहां आरोपी ने छिपाए असलहे से पुलिस पार्टी पर दो गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो फायर किए। जिसमें से एक गोली आरोपी की टांग पर लगी।

मौके से पुलिस ने दो पिस्तौल और 20 कारतूस बरामद किए। यहां गौरतलब है कि आरोपी सुनील बाबा पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोगा के एसएसपी अजय गांधी के मुताबिक सुनील बाबा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। मोगा पुलिस उसे बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून से पकड़कर लाई थी। पुलिस के मुताबिक उसने कुछ हथियार एमपी बस्ती के एक जंगल में पुरानी बिल्डिंग में छिपाकर रखे थे। वीरवार सुबह जब पुलिस आरोपी सुनील को साथ लेकर हथियार बरामद करने के लिए एमपी बस्ती गई।

पुलिस का आरोप है कि आरोपी सुनील ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। आरोपी की एक टांग में एक गोली लगी, उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने 15 तारीख को मोगा में दो भाइयों पर फायरिंग की थी। पुलिस ने उसे बुधवार को उत्तराखंड में दबोच लिया था।

———–

 

Leave a Comment