लुधियाना 20 नवंबर। हैबोवाल के दुर्गापुरी इलाके में सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर आने के कारण लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जिसके चलते यूटर्न टाइम अखबार की और से इस मामले को प्रमुख्ता से उठाया गया ता। जिसके बाद हरकत में आए नगर निगम की और से इलाके की सीवरेज प्रणाली को साफ करने का कार्य शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार खबर प्रकाशित होने के बाद विधायक मदल लाल बग्गा की और से निगम अफसरों को मौके पर भेजा। जिसके बाद तीन दिन की मशक्कत के बाद सीवरेज प्रणाली को चालू किया गया है। जिसके बाद स्थानीय निवासीयों ने चेन की सांस ली। इस संदर्भ मे नरिंदर मककड़ ने कहा की विधायक बग्गा के बेटे एडवोकेट गौरव बग्गा के निर्देशों पर अमल करते हुए इलाका निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका एक मात्र लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि पिछले 20 दिनों से इलाका निवासी गंदगी के चलते दयनीय जीवन जीने को मजबूर थे।
कुंभकर्णी नींद से जगा निगम प्रशासन, दुर्गापुरी इलाके की सीवरेज प्रणाली को कराया चालू
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं