लुधियाना/यूटर्न/19 नवंबर: महानगर में आजकल डब्बा ट्रेडिंग का काम धडल्ले से चल रहा है,हर रोज कई लोग लालच में फंस कर अपनी संपति व धन लुटवा रहे है। एक ऐसा ही परिवार सामने आया है,जिसका शातिर लोगों ने करोडों रूपए ऐंठ लिया और उस परिवार को इस कदर धमकाया गया कि परिवार,जिसमें पति पत्नी व तीन बच्चे है,वह आत्महत्या करने को तैयार बैठे है। ऐसा इस कारण हो रहा है क्योंकि शातिर आरोपी कांग्रेसी सांसद व जिला कांग्रेस प्रधान के नजकीदी साथी है और एक ही गाडी में मजे उठातें है। यही कारण है कि डीजीपी से लेकर पुलिस कमिश्रर तक को शिकायत की गई,लेकिन उस परिवार की किसी ने कोई सुनवाई नही की,जबकि आरोपी परिवार को सरेआम अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहे है। परिवार का कहना था कि आखिर वह इंसाफ के लिये किसके आगे गुहार लगाये तांकि ऐसे लोगों को सजा मिल सके। यह पहला मामला नही बल्कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। आखिर ऐसे यह गौरखधंधा कई सवाल खडे करता है कि यह सबकुछ किसी शय पर चल रहा है।
आखिर परिवार के साथ कैसे हुई ठगी
हैबोवाल के रहने वाले अमित बस्सी व ईशा बस्सी ने बताया कि पर्वलियन माल के अंदर टेकिओ आई में हर माह किट्टी पार्टी या बर्थ डे पार्टी में परिवार सहित जाते थे। वही पर अमित मुलाकात दीपक वर्मा से हुई है,जोकि वहां का मालिक है। अमित ने बताया कि इस दौरान उनकी मुलाकतें होने लगी और अक्तूबर 2023 को दीपक ने उनको झांसे में लेते हुए कहा कि वह उनको एक नया बिजनेस करवायेगा जो उनको रातों रात मालामाल कर देगा। अमित ने बताया कि वह उसके झांसे में आ गया और यहा भ्यह भी बताया कि दीपक की सराफा बाजार में जवैलरी शाप है। जिस कारण वह उस पर विश्वास कर बैठा। कुछ दिनों बाद में हितेष नामक युवक से मिलने को कहा तथा जब वह उससे मिला तो 16 अक्तूबर को हितेश ने उसे एक डैमों आई डी व्हाटस अप दी थी। जिसमें दीपक ने उनको कहा ेिक वह दो दिन इसे चलाये तांकि आपकों पता चल सके कि गोल्ड कहां से खरीदना व बेचना है। दो दिन बाद तिेश के पार्टनर अमन चावला ने उनसे 6 लाख रूपए लिये और एक आई डी सैंड कर दी। इतना ही बतौर स्क्यिोरिटी के चार चैक भी लिये थे।
कैसे लुटा सबकुछ
अमित बस्सी ने बताया कि पहले तो उसे लेन देन की जानकारी यह लोग देते थे,लेकिन बाद में इन लोगों ने उसकी आईडी खुद आपरेट करनी शुरू कर उसे घाटा ही बताया गया और जबरण उससे पैसे मंगवाये जाते थे,इस दौरान उसको 5 आई दी गई थी और अंत में यह घाटा जब करोडों तक पहुंच गया तो उसने अपने पैसे वापिस मांगे,जिस पर उन लोगों ने कहा कि अगर पिछला पैसा बचाना है तो आगे पैसा देना होगा नही तो सब खत्म हो जायेगा। वह बुरी तरह उनके जाल में फंस चुका था। 5 माह में इन लोगों ने उसे कंगाल बना दिया यहां तक कि उसकी गाडिया तक बिकवा दी। आज उसकी हालत यह है कि वह अपने परिवार को रोटी व बच्चों की फीस तक मुहैया नही करवा पा रहा। यह लोग इस कदर शातिर है कि वह उनके घर में पहुंच जाते थे और सरेआम अपनी उूंची पहुंच का हवाला देकर उसे व उसके परिवार का नुकसान करने की धमकियां देते थे। जिस कारण वह इस कदर विवश हुआ कि उसने अपने परविार सहित आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। उसका आरोप था कि सभी सबूत पुलिस को देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नही की। उसने भावुक होते बताया कि आखिरकार वह किसके पास इंसाफ की गुहार लगाये,नेताओं व पुलिस से उसका विश्वास उठ चुका है,अब अदालत ही एक रास्ता बचा है वह ही उसे इंसाफ दिला सकती है। लेकिन उसको बर्बाद करने वालों को वह ऐसे नही जाने देगा इसके लिये चाहे उसे मुखयमंत्री से ही क्यों ना मिलकर इंसाफ मांगना पडे।
क्या कहा भाजपा नेता व वकील सिद्वू ने
भाजपा नेता व वरिष्ठ वकील बिक्रम सिद्वू ने कहा किपुलिस को ऐसे मामले में सखत कार्रवाई करनी चाहिये। बाकायदा विजीलैंस से इस सारे मामले की जांच होनी चाहिये तांेिक आरोपियों को उनकी सही जगह पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि इस गौरखधंधे के बारे में पंजाब सरकार को भी सोचना होगा क्योंकि यह गौरखधंध सीधे तौर पर अर्थ व्यवस्था को सेंध लगाता है,जिससे सरकार का भी नुकसान हो रहा है। उन्होने कहा इस तरह के गौरखधंधे बिना राजनितक शय या पुलिस के सहयोग के बिना नही चल सकते।
————–
डब्बा ट्रेडिंग के जरिये करोडों की ठगी,परिवार आत्महत्या को तैयार,पुलिस नही कर रही इंसाफ सब हैडिंग: आरोपी कांग्रेसी सांसद व जिला प्रधान के नजदीकी,आखिर परिवार किसके पास लगाये इंसाफ की गुहार
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं