लुधियाना : दो मामलों में पुलिस ने छीना-झपटी और लूटपाट के 8 आरोपी किए गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोबाइल स्नेचिंग और बाइक चोरी करते थे आरोपी

लुधियाना 19 नवंबर। कमिश्नरेट लुधियाना की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में राहगीरों से खासकर मोबाइल फोन छीनने और बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार  किया है। इनके कब्जे से हथियार, लूटे गए मोबाइल फोन और चोरीशुद वाहन बरामद किए गए।

जानकारी के मुताबिक लुधियाना के थाना कंगनवाल और साहनेवाल की पुलिस ने यह कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी अमित कुमार उर्फ मिक्की, रोहित कुमार, रत्नचंद वर्मा और दीपक कुमार को काबू किया। उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, दो लोहे की दात, 2 बाइक भी बरामद किए हैं। जो राहगीरों को लूटते थे।

दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी हरमनजोत सिंह उर्फ काका, बोलू और प्रिंस निवासी लुधियाना को काबू किया। इनके कब्जे से लूटे गए 23 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी राहगीरों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड हासिल किया है।

————

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*