watch-tv

स्वर्ण मंदिर में राहुल को स्पेशल ट्रीटमेंट पर सवाल; नाराज महिला ने पूछा- क्या वे गुरु जी से भी बड़े?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/19 नवंबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार देर शाम अमृतसर पहुंचे और श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने जल सेवा की। वहीं उनके इस दौरे से एक महिला श्रद्धालु खासी नाराज दिखीं। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि राहुल गांधी को खास ट्रीटमेंट दिए जाने से वे गुस्सा हैं। उनका कहना था कि गुरु घर में आम आदमी की तरह आना और माथा टेकना चाहिए। इस दौरान लोग उन्हें शांत करते दिखाई दिए। महिला ने गुस्से में कहा कि क्या राहुल गांधी गुरु नानक देव जी से बड़े हैं? सिक्योरिटी को आना ही था तो केवल चार लोगों के साथ भी आ सकते थे। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है। पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता राहुल गांधी सोमवार रात को अमृतसर पहुंचे थे। देर रात उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। माथा टेकने के बाद उन्होंने गुरबाणी कीर्तन सुना और संगत को पानी पिलाने की सेवा निभाई। राहुल एक निजी विमान से झारखंड से सीधा अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी, जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार पप्पू, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, पूर्व विधायक सुनील दत्ती और अलग-अलग कांग्रेसी नेता ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। उपचुनाव मतदान से पहले श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे राहुल गांधी ने पंजाब के वोटरों को संदेश दिया कि कांग्रेस पंजाब, पंजाबियों व सिखों के साथ है। कांग्रेस हमेशा ही पंजाब की भलाई व विकास के लिए काम करती रही है। आज भी यह पंजाब और पंजाबियों के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने यह संदेश देने का भी प्रयास किया कि कांग्रेस पार्टी सिखों की दुश्मन पार्टी नहीं है। विरोधी पार्टियां कांग्रेस को सिख विरोधी पार्टी के रूप में प्रचारित करते हैं। राहुल बार-बार श्री हरिमंदिर साहिब आकर यह भी संदेश देने की कोशिश करते है कि गांधी परिवार सिखों के खिलाफ नहीं है।
राहुल का अचानक गुरू नगरी पहुंचना,क्या संकेत
पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता राहुल गांधी सोमवार रात को अमृतसर पहुंचे। देर रात उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। माथा टेकने के बाद उन्होंने गुरबाणी कीर्तन सुना और संगत को पानी पिलाने की सेवा निभाई। राहुल एक निजी विमान से झारखंड से सीधा अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी, जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार पप्पू, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, पूर्व विधायक सुनील दत्ती और अलग-अलग कांग्रेसी नेता ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। उपचुनाव मतदान से पहले हरिमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे राहुल गांधी ने पंजाब के वोटरों को संदेश दिया कि कांग्रेस पंजाब, पंजाबियों व सिखों के साथ है। विरोधी पार्टियां कांग्रेस को सिख विरोधी पार्टी के रूप में प्रचारित करते हैं। राहुल बार-बार श्री हरिमंदिर साहिब आकर यह भी संदेश देने की कोशिश करते है कि गांधी परिवार सिखों के खिलाफ नहीं है। राहुल गांधी वर्ष 2023 में दो अक्टूबर को भी श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने तीन दिन हरिमंदिर साहिब में रहते हुए बर्तन साफ करने, जूते साफ करने, लंगर तैयार करने व लंगर बांटने आदि की सेवा निभाई थी।
————

Leave a Comment