watch-tv

जगरांव : लोक सेवा सोसाइटी ने हरियाणा में जज बनी ‘शहर की बेटी’ सुमन गोयल को किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ीं सुमन की ज्युडीशियल टेस्ट में आई 64वीं रैंक

जगरांव 19 नवंबर। यहां ‘शहर की बेटी’ के सुमन गोयल के जज बनने पर लोक सेवा सोसाइटी ने उनको सम्मानित किया। इस दौरान सुमन के परिजनों ने बेटी के जरिए यह सम्मान हासिल होने को यादगार और गौरव का विषय बताया।

उनके परिजनों ने बताया कि सुमन ने बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एलएलबी की। फिर हरियाणा में आयोजित ज्युडिशियल टेस्ट की परीक्षा दी। इस परीक्षा में सुमन ने 64वीं रैंक लेकर जज बनने का गौरव हासिल किया है। लोक सेवा सोसाइटी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान चेयरमैन गुलशन अरोड़ा, अध्यक्ष मनोहर सिंह टक्कर, सचिव कुलभूषण गुप्ता और कैशियर सुनील बजाज सहित तमाम सदस्यों ने सुमन को जज बनने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि जगरांव शहर को यह सम्मान मिला है कि हमारी बेटी ने जज की परीक्षा पास कर हम सबका नाम रोशन किया है। वहीं जज बनी सुमन गोयल ने सम्मान के लिए समाज को धन्यवाद दिया। कहा कि मेरे पास जो भी केस आएगा मैं हमेशा सही निर्णय लेने की कोशिश करूंगी, ताकि हर पीड़ित को इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा कि उसने बचपन से जज बनने का सपना देख कर इसे अपना लक्ष्य बनाया था और अपनी इस मंजिल को हासिल करने के लिए कडी मेहनत की।

इस अवसर पर सुमन गोयल के दादा सुरेश कुमार गोयल, दादी उषा रानी, ​​पिता विनीत कुमार, माता अनुपम गोयल, बहन शिप्रा, चाची पूजा गोयल, भाई सुरिंदर कुमार सहित सोसायटी के वाइस चेयरमैन सुखजिंदर सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी, राजिंदर जैन काका, कंवल कक्कड़, राजीव गुप्ता, सुखदेव गर्ग, राजन सिंगला, मुकेश मल्होत्रा, प्रवीण मित्तल, आरके गोयल, योगराज गोयल, गोपाल गुप्ता, विनोद बंसल, मुकेश गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, डॉ. गुरदर्शन मित्तल , कैप्टन नरेश वर्मा की खास मौजूदगी रही।

———

 

Leave a Comment