गरीब किसानों के लिए नयी योजनाएं दे रहे हैं हम : जयंत चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 18 नवम्बर, लखनउ/अलीगढ । खैर विधानसभा मे उपचुनाव से पहले सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज खैर विधानसभा मे सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार मे कोई सम्मान नहीं मिलता था वह भाजपा सरकार अपने सभी दलों को जो सम्मान देती है। वह जिस काम की सरकार से उम्मीद रखते वह सब काम पुरे किये जाते है चाहे चौधरी महेंद्र सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी बना कर दी तो वही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया।

उन्होंने बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की खासियत रही है की वह गरीब किसान व युवाओं को लेकर नई नई योजना दे रही है जहाँ अन्य दल अपना फायदा करने की कोशिस करते है वह हम लोगो को गुमराह कर एक दूसरे मे बाटने का काम करते है। ऐसे लोगो से हमें अब सावधान रहना है। वह ऐसे लोगो की बातो मे बिल्कुल नहीं आना है हमें बस अपने उम्मीदवार को यहां से जीताकर भेजना है। और अपने उमीदवार से अपने क्षेत्र का विकास करवना है।

गलत उमीदवार को जिताओग तो वह कोई विकास नहीं करवा पायेंगे केवल अपना ही फायदा करेंगे मेरे अपनी जाट समाज व सभी समाज से कहना है की सुरेंद्र दिलेर को आप यह से जिताइये हम आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे

79वां स्वतंत्रता दिवस सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शहीद-ए-आजम स्मारक, खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि अर्पित की पंजाब भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 5000 कार्यकर्ताओं और सहायकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू की जाएगी पंजाब सरकार खटकर कलां सहित पांच जिलों में राजमार्गों पर पौधारोपण के लिए पायलट परियोजना शुरू करेगी खेल गतिविधियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे जीवनजोत कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान – 600 से अधिक बच्चों को बचाया गया, उनके माता-पिता को सौंपा गया, स्कूलों में दाखिला दिलाया गया