watch-tv

सपा के गढ़ में गड़बड़ी कर रहे है अधिकारी : अखिलेश यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 18 नवम्बर, मिर्जापुर/लखनउ। में मझवां विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशर ज्योति बिंद के समर्थन में पैडापुर स्थित स्वामी गोविंदाआश्रम इण्टर कालेज में जनसभा को संबोधित करने हुए उन्होंने ज्योति बिंद को जिताने की अपील की। तय कार्यक्रम से घटों देर से पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रात में अपने समर्थकों को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा।

केशव मौर्य दिल्ली वाले के मोबाइल के रिंगटोन है।वह उनके पास कुछ बचा नहीं है।मुख्यमंत्री जी ने बाटो और काटो का जो नारा दिया वह अंग्रेजों के विचारों से मिलता हुआ है यह अंग्रेजो के विचारवंशी लोग हैं।वह नारा दिया था भारत को गुलाम बनाने के लिए जनता के बीच उपलब्धियां नहीं पहुंची तो यह नारा दे रहे हैं ।अभी तक यह बटो कटोगे दूसरे को बता रहे थे इस नारे को लेकर खुद ही बट गए हैं।बहुत सारे इनके साथी भी इनके खिलाफ सुरंग खोद रहे हैं।आईना देखकर आना चाहिए माफिया अपराधी गुंडा बदमाश सवाल ये है इनको पीडीए डीएपी नजर आ रहा है ।इनको लग रहा है पीडीए और डीएपी एक ही चीज है।

उन्होने बोलते हुए कहा कि यह लोग प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं।प्रशासन से हमने कहा है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद कीजिए हमें एक वोट डालने का अधिकार दिया है।आपकी जिम्मेदारी है ज्यादा वोट पड़वाना।

आपका काम यह नहीं वोट रोकना इनको लखनऊ से निर्देश मिले हैं वोट ना पड़ पाए जो समाजवादियों के अच्छे बूथ हैं। उसे पर वोट नहीं पढ़ना चाहिए। जो सरकार के इशारे पर गलत काम करते हैं समय आने पर उनके साथ कोई खड़ा नहीं होता है ।
अगर बाई इलेक्शन का परिणाम अच्छा नहीं हुआ जिस तरीके से परिवर्तन बीजेपी करती है यहां परिवर्तन हो जाएगा।

वही मंच से भाषण देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को इतनी बार नहीं आना होता अगर काम किया होता।जनता उनका साथ नहीं दे रही तो अधिकारियों को आगे कर दिया । यहां तो तो मटन युद्व हुआ है। सरकार के इंजन टकरा रहे थे उनके नारे भी टकरा रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी समाजवादी से डरे हुए है जो ज्ञानी होता है वो कम बोलता है।

Leave a Comment