गुरदेव नगर में पार्क कर अवैध कब्जा कर हो रहे निर्माण मामले में हुई कार्रवाई
(राजदीप सिंह सैनी)
लुधियाना 18 नवंबर। गुरदेव नगर में पानी वाली टंकी के पास नगर निगम के अफसरों द्वारा राजनेताओं व लैंड माफिया के साथ मिलकर अपने ही पार्क पर अवैध कब्जा करवाया जा रहा था। करोड़ों की इस जमीन पर सरेआम कंस्ट्रक्शन करवाई जा रही थी। यह मामला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंच चुका है। जिसके चलते सीएमओ पंजाब की और से मामले की एक्वांयरी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आईएएस तेजवीर सिंह को मार्क कर दी गई है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आईएएस तेजवीर सिंह की और से मामले की जांच की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द मामले में बड़ा एक्शन हो सकता है। गौरतलब हो कि यूटर्न टाइम अखबार की और से गुरदेव नगर में पार्क कर करवाए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर प्रमुख्ता से खबरें प्रकाशित की थी। जिसके बाद मामले में एक्शन हुआ है। बता दें कि इस मामले में इलाका निवासियों द्वारा जिले के राजनेताओं को कई शिकायतें की थी। लेकिन उनकी तरफ से एक्शन नहीं लिया गया। जिसके बाद इलाका निवासी, समाजसेवी और कारोबारी विक्रम दत्त कपूर की और से मामले संबंधी मुख्यमंत्री भगवंत मान को शिकायत की थी। जिसके बाद इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए पंजाब सरकार की और से एक्शन ले लिया गया है।
राष्ट्रपति व चीफ जस्टिस को भी की थी कंप्लेंट
कारोबारी विक्रम दत्त कपूर ने बताया कि इस अवैध निर्माण में सरेआम माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया गया है। जिसके चलते उनकी तरफ से मामले की शिकायत राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री, चीफ विजिलेंस ब्यूरो पंजाब और डीसी लुधियाना को शिकायत की गई थी। जिसके बाद पंजाब सरकार द्वारा मामले में एक्वांयरी बैठा दी है।
हाईकोर्ट के आदेशों का किया था उल्लंघन
जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की और से 2008 में ग्रीन बेल्ट की सरकारी व गैर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए थे। जबकि यह भी ऑर्डर दिया गया था कि ग्रीन बेल्ट को बरकरार रखा जाएगा। लेकिन नगर निगम और बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों द्वारा निगम के पार्क का ही नक्शा पास कर वहां कंस्ट्रक्शन शुरु करवा दी। जिससे लोग काफी परेशान थे। हालांकि हलका वेस्ट के आप विधायक गुरप्रीत गोगी और आप नेता मनु जैरथ द्वारा मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया था।