चंडीगढ़ 18 नवंबर। मोहाली के खरड़ कस्बा में बंद पडे़ बैंक खाते का चेक देकर मोबाइल फोन खरीदने और भुगतान न करने के मामले में खरड़ पुलिस ने अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गुरचरण सिंह ने इस संबंध में 19 अक्तूबर 2022 को एसएसपी मोहाली को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर उन्हें अदालत का सहारा लेना पड़ा। खरड़ निवासी गुरचरण सिंह ने बताया कि उसने अपना मोबाइल बेचने के लिए एक विज्ञापन दिया था। विज्ञापन के माध्यम से आरोपी राहुल शर्मा ने उनसे संपर्क किया और 1,29,900 रुपए में सौदा तय हुआ। आरोपी ने भुगतान के लिए एक चेक और आधार कार्ड की कॉपी दी। साथ ही, उसने मोबाइल और उसका ओरिजिनल बिल भी ले लिया। जब शिकायतकर्ता ने बैंक में चेक लगाया तो पता चला कि आरोपी का खाता काफी समय पहले बंद हो चुका है। धोखाधड़ी का पता चलने पर गुरचरण सिंह ने एसएसपी मोहाली को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बार-बार प्रयासों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अदालत का हस्तक्षेप
पुलिस की निष्क्रियता के बाद शिकायतकर्ता ने 23 जुलाई 2024 को खरड़ अदालत में गुहार लगाई। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए खरड़ सिटी के एसएचओ को सम्मन जारी किए। इसके बाद एसएचओ अदालत में पेश हुए और जांच पूरी करने के लिए समय मांगा। अदालत के निर्देश के बाद आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।