चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 18 नवंबर। जब कोई व्यक्ति अपनी मृत्यु से पहले अपने उत्तराधिकारियों को वसीयत नहीं करता और ठीक से हिस्सा नहीं देता तो उत्तराधिकारियों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला निकटवर्ती गांव काउंके कलां में सामने आया है।
थाना सदर जगरांव के सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह के मुताबिक पवनदीप सिंह निवासी गांव काउंके कलां ने शिकायत दर्ज कराई। जिसने बताया कि मग्घर सिंह का घर, प्लॉट जो उनके मकान के बगल में है, राजस्व विभाग के रिकार्ड के मुताबिक 28 मरले है, मगर मौके पर 20 मरले जमीन मौजूद है। मग्घर सिंह के वारिसों में उनकी पत्नी गुरदेव कौर, एक बेटा जगजीत सिंह की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा मघर सिंह की चार बेटियां चरणजीत कौर, गुरमेल कौर, बलवीर कौर और मारी कौर हैं। इसी तरह जगजीत सिंह की मौत के बाद उनका हिस्सा भी दूसरे वारिसों के नाम पर दर्ज है।
पवनदीप सिंह ने बताया कि उस समय 12.7 मरले के इस प्लॉट की रजिस्ट्री गुरमेल कौर, बलवीर कौर और मरी कौर ने कराई थी। रजिस्ट्री के बाद उसने अपने घर के पास वाले प्लॉट की दीवार तोड़ उस पर कब्जा कर लिया। हालांकि 26 अगस्त की शाम पलविंदर सिंह, बहादुर सिंह, बिंदर सिंह, पिल्लू सिंह, महा सिंह ने मिलकर प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दीवार तोड़ प्लाट में पानी का टैंकर खड़ा कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
————